बीरभूम के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, ममता सरकार पर भड़की BJP, लगा दिया ये आरोप
Bengal Hanuman Temple: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई. जिसको लेकर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार को जमकर घेरा है.
Bengal Hanuman Temple: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच गुरुवार (29 नवंबर) को बंगाल के बीरभूम जिले में एक हनुमान मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई. तोड़फोड़ का एक वीडियो शेयर करते हुए पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा और "हिंदू विरोधी" उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर सरकार की आलोचना की.
दरअसल, सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वीडियो में भगवान हनुमान की मूर्ति जमीन पर पड़ी दिखाई दे रही है, जिसके टुकड़े चारों ओर बिखरे हुए हैं. गुरुवार (29 नवंबर) को रात में उपद्रवियों ने बीरभूम जिले के सिउरी-ब्लॉक के पुरंदरपुर ग्राम पंचायत के इंद्रगच्छा मोड़ पर भगवान हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की. उन्होंने बजरंगबली की मूर्ति को भी अपवित्र कर दिया. हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ अब पश्चिम बंगाल में एक खतरनाक प्रवृत्ति बन गई है. मैं पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार (आईपीएस) से अनुरोध करता हूं कि वे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.
अपराधियों को मिले कड़ी सजा
उन्होंने कहा, "सनातनी मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पश्चिम बंगाल पुलिस की लगातार लूज-पुंज रवैये ने उन्हें बार-बार सनातनी समुदाय को निशाना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है. इन अपराधियों को कानून के प्रावधानों के अनुसार कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में अन्य लोग ऐसा न करें.
केंद्र के फैसले के साथ ममता सरकार
यह घटना बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और इस्कॉन के एक हिंदू पुजारी चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बीच हुई है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार का समर्थन करते हुए कहा था कि इस मामले में बंगाल सरकार की "सीमित भूमिका" है. ममता ने कहा था कि उनकी सरकार इस मामले में केंद्र के फैसले के साथ खड़ी रहेगी.