बीजेपी नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने कहा कि शरद पवार के इस्तीफे के एलान के बाद जो संजय राउत ने ट्वीट किया वो इसका सबूत है कि जो उनका एजेंडा था वो पूरा हो गया. वह शरद पवार से मिलने तक नहीं गए. केवल बातें ही बड़ी-बड़ी कर रहे थे. यहां तक की राणे ने राउत को आधुनिक शकुनि मामा भी कह दिया.
राज ठाकरे और उद्धव के बीच भी लगाई थी आग
राणे ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में शकुनि मामा की एंट्री हो गई है. संजय राउत आज के जमाने के शकुनि मामा हैं. जो राउत का काम था वह उन्होंने पूरा कर लिया है. लगातार अजित पवार को टारगेट किया जा रहा था. इसके बाद जो कल हुआ वो भी सभी ने देखा. ऐसे ही राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच भी संजय राउत ने आग लगाने का काम किया था.
ऐसे ही कामों से चलती है राउत की रोजी-रोटी
नितेश राणे ने कहा कि जब सब कुछ ठीक था उसके बावजूद भी संजय राउत ने लगातार अजित पवार के खिलाफ बयानबाजी की. ऐसी बातें कहीं जिससे गलत संदेश पार्टी के आलाकमान तक पहुंचे. राउत के बयानों के कारण अब इतना सबकुछ देखना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि राउत की रोजी-रोटी ऐसे ही कामों से चलती है.
ये भी पढ़ें:
Sharad Pawar Resignation: परिवार का सदस्य नहीं बनेगा अध्यक्ष, एनसीपी के सूत्रों का दावा