बंगाल में तीखे हुए नेताओं के चुनावी तीर, TMC-BJP के बीच 'असली रैली-नकली रैली' को लेकर जुबानी जंग
20 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह बोलपुर में रोड शो करने के 9 दिन बाद ममता बनर्जी भी वहीं बोलपुर में रोड शो किया था. नौ तारीख को बर्धमान में जेपी नड्डा रोड के रोड शो करने के एक दिन बाद बीते कल यानी कि रविवार को उसी जगह पर टीएमसी ने रोड शो किया था.
![बंगाल में तीखे हुए नेताओं के चुनावी तीर, TMC-BJP के बीच 'असली रैली-नकली रैली' को लेकर जुबानी जंग bjp targets tmc over kakoli ghosh statement on mamata banerjee rally in nandigram ANN बंगाल में तीखे हुए नेताओं के चुनावी तीर, TMC-BJP के बीच 'असली रैली-नकली रैली' को लेकर जुबानी जंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/11164713/mamata-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: बंगाल में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के जुबानी तीर और धारदार होते जा रहे हैं. पार्टियां एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं. बंगाल की यह राजनीतिक लड़ाई अब असली रैली बनाम नकली रैली पर आ गई है. कहानी की शुरुआत हुई जब टीएमसी की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, "18 तारीख को ममता बनर्जी जब नंदीग्राम में जाएंगी तो लोगों के चेहरे और मुस्कान होगी. पैसा देकर भाड़े के लोगों से रैली करना नही पड़ता है हमको."
पिछले कुछ हफ्तों से बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टियां रैली और रोड शो में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रही है. 20 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह बोलपुर में रोड शो करने के 9 दिन बाद ममता बनर्जी भी वहीं बोलपुर में रोड शो किया था. नौ तारीख को बर्धमान में जेपी नड्डा रोड के रोड शो करने के एक दिन बाद बीते कल यानी कि रविवार को उसी जगह पर टीएमसी ने रोड शो किया था.
रैलियां और रोड शो देखकर इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता कि दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है. पिछले हफ्ते गंगारामपुर में अभिषेक बनर्जी की रैली में जबरदस्त भीड़ देखने लायक थी. ऐसे में काकली कह रही है कि टीएमसी की रैली है असली रैली और बीजेपी की नकली.
हालांकि बीजेपी टीएमसी के इस दावे का मजाक उड़ा रही है. बीजेपी का कहना है कि पैसा टीएमसी के पास नही हैं ? टीएमसी हार सामने देखकर बौखला गयी है. आने वाले कुछ हफ़्तों में बंगाल में और भी बड़ी रैली होने वाली है. भीड़ जुटाने में दोनों ही पार्टियां अब तक कामयाब रही हैं. अब देखना ये होगा कि ईवीएम मशीन पर किस पार्टी को इसका फायदा ज़्यादा मिलता है.
यह भी पढ़ें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले- किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों की प्रमुख भूमिका इंडोनेशिया में क्रैश हुए प्लेन के ब्लैक बॉक्स के लोकेशन का पता चला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी IND vs AUS: नस्लीय टिप्पणी पर भड़के कप्तान विराट कोहली, कहा- इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)