नई दिल्ली: मुस्लिम कर्मचारियों को जुमे की नमाज़ के लिए 90 मिनट का विशेष ब्रेक घोषित करने के लिए उत्तराखंड सरकार की आलोचना करते हुए बीजेपी ने कहा कि इससे गलत चलन स्थापित होगा, साथ ही कांग्रेस पर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति का साम्प्रदायिकरण करने का आरोप लगाया.


बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी सत्ता के लालच में बांटने वाले एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि दफ्तरों में कुछ लोग बच जायेंगे जो काम कर रहे होंगे और अगर वे हिन्दू हैं तब वे भी विभिन्न पूजा करते हैं और ऐसी ही छूट दी जानी चाहिए.


शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा रहा है साम्प्रदायिक आधार पर लोगों को बांटना और यह सब सत्ता के लालच में किया जाता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो कुछ हो रहा है, वह हरीश रावत सरकार की विफलताओं को छिपाने का प्रयास है.