पहले रैगिंग, फिर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाए, वायरल हुआ तेलंगाना BJP चीफ के बेटे की दादागिरी का वीडियो
Telangana News: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे का कथित तौर पर मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देख लोग नाराजगी जता रहे हैं.

Telangana: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के चलते बंदी संजय कुमार के बेटे पर दादागिरी का आरोप लग रहा है. उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने अपने पिता के अध्यक्ष होने का फायदा उठाया है. वीडियो के मुताबिक, हैदराबाद की महिंद्रा यूनिवर्सिटी में बंदी साईं भागीरथ ने पहले रैगिंग की और फिर एक जूनियर छात्र को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे.
अध्यक्ष के बेटे की कथित दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद, एक्शन भी लिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने डुंडीगल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बंदी साईं भागीरथ के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है. बंदी साईं भागीरथ इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर का छात्र है. लोगों ने इस वीडियो पर काफी रोष जाहिर किया है.
Bandi Sanjay’s son is very Violent !
— krishanKTRS (@krishanKTRS) January 17, 2023
This is Unlawful pic.twitter.com/Nv9Bcn3X6H
ऑनलाइन वायरल हुए इस वीडियो में भागीरथ को गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए और छात्र को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारपीट करने वाले छात्र ने अब एक वीडियो जारी कर कहा है कि वीडियो पुराना था और उन्होंने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है. उसने बताया कि उसका नाम श्रीराम है, उसने भागीरथ के दोस्त की बहन को फोन किया था. इसी बात को लेकर हमारे बीच बहस हो गई थी और कहासुनी के बाद उसने मुझे थप्पड़ मारा लेकिन यह पुरानी घटना है.
उसने आगे यह भी कहा कि उसे अब कोई समस्या नहीं है और वह दोस्त और बैचमेट हैं. दोनों ही इस घटना को अब भूल गए हैं. उसने सवाल भी किया कि अब वीडियो क्यों लाया जा रहा है? यह सिर्फ हमारे बीच मतभेद पैदा करने और हमें ब्लैकमेल करने के लिए है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

