Telangana: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के चलते बंदी संजय कुमार के बेटे पर दादागिरी का आरोप लग रहा है. उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने अपने पिता के अध्यक्ष होने का फायदा उठाया है. वीडियो के मुताबिक, हैदराबाद की महिंद्रा यूनिवर्सिटी में बंदी साईं भागीरथ ने पहले रैगिंग की और फिर एक जूनियर छात्र को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे. 


अध्यक्ष के बेटे की कथित दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद, एक्शन भी लिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने डुंडीगल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बंदी साईं भागीरथ के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है. बंदी साईं भागीरथ इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर का छात्र है. लोगों ने इस वीडियो पर काफी रोष जाहिर किया है. 







ऑनलाइन वायरल हुए इस वीडियो में भागीरथ को गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए और छात्र को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारपीट करने वाले छात्र ने अब एक वीडियो जारी कर कहा है कि वीडियो पुराना था और उन्होंने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है. उसने बताया कि उसका नाम श्रीराम है, उसने भागीरथ के दोस्त की बहन को फोन किया था. इसी बात को लेकर हमारे बीच बहस हो गई थी और कहासुनी के बाद उसने मुझे थप्पड़ मारा लेकिन यह पुरानी घटना है.


उसने आगे यह भी कहा कि उसे अब कोई समस्या नहीं है और वह दोस्त और बैचमेट हैं. दोनों ही इस घटना को अब भूल गए हैं. उसने सवाल भी किया कि अब वीडियो क्यों लाया जा रहा है? यह सिर्फ हमारे बीच मतभेद पैदा करने और हमें ब्लैकमेल करने के लिए है.



ये भी पढ़ें: Underworld Terror Funding: भारत से छोटा शकील को पाकिस्तान भेजे गए करोड़ों रुपये! NIA का अंडरवर्ल्ड टेरर फंडिंग केस में खुलासा