नई दिल्ली/अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में 28 में से कुल 14 पाटीदारों को टिकट दिया गया है. तीसरी लिस्ट की खास बात ये है कि कई मौजूदा विधायकों को भी टिकट से नवाज़ा गया है.


गुजरात चुनाव: बीजेपी ने 70 में 17 पटेलों और 6 कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को दिए टिकट


जिन पटेल उम्मीदवारों को टिकट से नवाज़ा गया है उनमें विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा, आर सी फलदू, गोविंद पटेल, छबील भाई पटेल को टिकट दिया गया है. राज्य मंत्री नानू भाई जयंती भाई केवडिया का टिकट काटा गया है.


गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: ये रहे BJP के 70 उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल सारे नाम


आपको बता दें कि बीजेपी अब तक दो लिस्ट में 106 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी थी. तीसरी लिस्ट के साथ ही 134 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. सूबे में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं.


याद रहे कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. जिसमें 17 टिकट पटेल समुदाय से संबंध रखने वाले नेताओं को बांटे थे. 70 में छह टिकट कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वालों को भी दिया गया था.