Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के लिए एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर लिया है. पिछले कई हफ्तों से सीट बंटवारे को लेकर चल रही मंथन पर सोमवार (18 मार्च) शाम मुहर लग गई. बिहार में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होने के बाद अब चर्चा हो रही है कि बीजेपी मंगलवार (19 मार्च) को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. बीजेपी ने 2 मार्च और 13 मार्च को लोकसभा उम्मीदवारों की क्रमशः पहली और दूसरी लिस्ट जारी की.
बिहार में हुए सीट बंटवारे के तहत बीजेपी 17 सीट, जेडीयू 16 सीट, चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) 5 सीट पर चुनाव लड़ेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) को एक भी सीट नहीं दी गई है. ऐसे में उनके एनडीए छोड़ने की चर्चाएं भी शुरू होने लगी हैं.
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में किसे मिल सकता है मौका?
बीजेपी की तीसरी लिस्ट पर हर किसी निगाहें इसलिए टिकी हुई हैं, क्योंकि इसमें कई नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. पार्टी उन चेहरों पर दांव लगाने वाली है, जिन्होंने पिछले 5 साल में अपना अच्छा-खासा वोट बैंक तैयार किया है और जनता के दिलों में जगह बनाई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाली पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को टिकट दिया जा सकता है.
बीजेपी के इन दिग्गजों का कट सकता है टिकट
पार्टी की तीसरी लिस्ट इसलिए भी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि कई सांसदों के टिकट काटने की तैयारी चल रही है. यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बड़े नेताओं के टिकट कट सकते हैं. इनमें ज्यादातर नेता ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में नया वोट बैंक तैयार करने में कामयाबी हासिल नहीं की है या फिर उनके बयानों ने बीजेपी की मुसीबत बढ़ाई है. पार्टी ऐसे सांसदों को टिकट देकर सीटें गंवाने का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है.
सांसद रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, बृजभूषण शरण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी, संतोष गंगवार जैसे नेताओं के टिकट कट सकते हैं. बिहार में पहले ही पशुपति पारस का पत्ता काट दिया गया है. राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में भी कुछ नेताओं के टिकट कट सकते हैं और नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इस पर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
नौ राज्यों को लेकर बीजेपी की बैठक
वहीं, बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और सिक्किम की सीटों को लेकर चर्चा की गई. दिल्ली में हुई कोर ग्रुप की बैठक पर ओडिशा बीजेपी प्रमुख मनमोहन सामल ने बताया, "बैठक में चुनाव प्रबंधन पर चर्चा हुई है. मंगलवार को एक और विस्तृत बैठक होगी, जिसमें ओडिशा पर व्यापक चर्चा की जाएगी."
बैठक के बाद बाहर निकले जेडीएस नेता एचडी कुमारास्वामी ने कहा, "पर्यवेक्षक जीटी देवगौड़ा के नेतृत्व में कोर कमेटी की बैठक हुई. हमारा टारगेट कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को हराना है. हम जो समर्थन बीजेपी को दे रहे हैं, हम उनसे भी ऐसे ही उम्मीद करते हैं." बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठकों की अध्यक्षता की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक की प्रमुख बातें
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यूपी में 25 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा की गई. एनडीए की सहयोगी अपना दल को दो सीटें दी जा सकती हैं, जिसमें एक मिर्जापुर और दूसरी सोनभ्रद सीट शामिल है. गाजियाबाद से वीके सिंह को फिर से टिकट मिल सकता है, जबकि बाराबंकी सांसद का टिकट कट सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में राजस्थान की बाकी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने को लेकर चर्चा हुई. कोर ग्रुप मंगलवार को अंतिम पैनल तैयार करेगा और बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति अगले एक या दो दिनों में सूची को मंजूरी देगी. बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी विजया रहाटकर मौजूद रहे.
कोर ग्रुप की बैठक में पश्चिम बंगाल को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और अमिताभ चक्रवर्ती मौजूद रहे. यह बैठक राज्य की शेष 23 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए हुई.