(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elections 2022: बीजेपी की तीन दिवसीय पदाधिकारियों की बैठक, आने वाले विधानसभा चुनावों पर होगी चर्चा
BJP High Level Meeting: राज्यों में होने वाले विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी जयपुर में एक हाई लेवल मीटिंग करने जा रही है.मीटिंग में पीएम समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे.
BJP Officials Meeting: बीजेपी ने 19, 20 और 21 मई को राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक रखी है. बीजेपी की तीन दिवसीय पदाधिकारियों की ये बैठक होटल लीला पैलेस में होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि 19 मई को दोपहर 2 बजे तक बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंच जाएंगे और वो शाम 6 बजे पार्टी के मासचिवों के साथ एक बैठक करेंगे. इसके बाद 20 मई को जेपी नड्डा राज्यों के संगठन मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. जबकि 21 मई को राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों, संगठन मंत्रियों के साथ एक संयुक्त सत्र होगा.
इस बैठक में तीन राज्यों में होने वाले चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनावों का रोडमैप तैयार किया जाएगा. जेपी नड्डा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस के चिंतन शिविर को ध्यान में रखकर नहीं रखी ये बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने ये बैठक उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर को ध्यान में रखते हुए नहीं रखी है. बल्कि इस बैठक में कांग्रेस मुक्त भारत पर चर्चा की जाएगी. पता हो कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सिर्फ दो ही ऐसे राज्य हैं जहां पर कांग्रेस की सरकार है. पहला राजस्थान दूसरा है छत्तीसगढ़. सुनने में बीजेपी का नारा कांग्रेस मुक्त भारत एक चुनावी जुमला भर लगता हो लेकिन बीजेपी इसे गंभीरता से ले रही है. इन दोनों राज्यों में जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी इन चुनावों में कांग्रेस का देश से सूपड़ा साफ कर देना चाहती है. अगर कांग्रेस इन दोनों राज्यों में हार जाती है तो बीजेपी का कांग्रेस मुक्त भारत वाला नारा सफल हो जाएगा और कई दशकों तक कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राज्य करने वाली कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.
दो राज्यों में कांग्रेस का समर्थन लेकिन सत्ता की चाबी नहीं
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री हैं जबकि दो राज्य और हैं जिसमें कांग्रेस समर्थन तो दे रही है लेकिन सत्ता की चाबी दूसरी पार्टी के पास है. वो दो राज्य महाराष्ट्र और झारखंड. महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं तो झारखंड में जेएमएम के हेमंत सोरेन सीएम की कुर्सी पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: Sachin Pilot: सचिन पायलट ने कांग्रेस को बताया ‘धुरी’, बीजेपी पर लगाया असामाजिक तत्वों का सहारा लेने का आरोप
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कार्यालय उद्घाटन के बहाने बजाया चुनावी बिगुल, गहलोत सरकार पर कसा तंज