कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने के बाद से सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है. ममता पर बुधवार शाम को नंदीग्राम में हुए कथित हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. टीएमसी कार्यकर्ता राज्य के कई हिस्सों में बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं बीजेपी भी टीएमसी के इस आरोप का विरोध कर रही है. नंदीग्राम में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए सड़क पर टायर भी जलाया.


प्रदर्शनकारी आसनसोल, जलपाईगुड़ी, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. चेतला प्रदर्शनस्थल पर एक तृणमूल समर्थक ने कहा, 'हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा क्योंकि हमारी नेता पर नंदीग्राम में जबरदस्त हमला किया गया. अब तक तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हमले होते रहे लेकिन आज उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला करने का दुस्साहस किया है.'


बीजेपी ने कहा- ममता झूठ बोल रही हैं
चोटिल होने के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा था, "मैं अपनी कार के बाहर दरवाजा खोलकर खड़ी थी. मैं प्रार्थना करने के लिए एक स्थानीय मंदिर में जाने वाली थी. तभी कुछ लोगों ने अचानक आकर कार के दरवाजे को धक्का दिया, जिससे मेरे पैर में चोट लग गई."


वहीं बीजेपी का कहना है कि ममता झूठ बोल रही हैं. वह चुनाव से पहले लोगों की सहानुभूति के लिए ऐसा ड्रामा कर रही हैं. बैरकपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि 'ममता झूठ बोल रही हैं और उनका ड्रामा ध्यान आकर्षित करने और जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए लक्षित था. वह हर बार जनता की सहानुभूति पाने के लिए ऐसा करती हैं. यह कुछ और नहीं, बल्कि उसका नाटक है.'


ममता के बाएं पैर में आई गंभीर चोट
नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं सीएम ममता बनर्जी का कोलकाता के SSKM अस्पताल में इलाज जारी है. कल देर रात उनकी एक्सरे और ECG जांच की रिपोर्ट आ गई. डॉक्टरों ने एक्स-रे और ईसीजी जांच के बाद बताया कि ममता के पैर की हड्डी नहीं टूटी है, लेकिन उनके पैर में सॉफ्ट टीश्यू डैमेज है.


पैर में चोट लगने के बाद ममता ने सीने में दर्द की शिकायत भी की थी. रात में ही ममता बनर्जी का सीटी स्कैन किया गया है और टेम्परेरी प्लास्टर भी किया गया है. अगले 48 घंटे ममता बनर्जी डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी.


ये भी पढ़ें-
ममता की चोट पर बीजेपी ने लगाया सहानुभूति के लिए नाटक का आरोप, CBI जांच की मांग


ममता घायल: जानिए बंगाल के चुनावी रण में अमित शाह-नड्डा समेत किन-किन बड़े नेताओं पर हुए हमले