Lok Sabha Elections 2024: आज शाम आ सकती है BJP की पहली लिस्ट, 100 कैंडिडेट्स के हो सकते हैं नाम
Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates First List: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर कई कयास लगाए रहे हैं. उत्तर प्रदेश की सात सीटों को बीजेपी चुनौती के रूप में देख रही है.
Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates First List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों की लिस्ट आज आ सकती है. इस सूची के शाम 6 बजे के आसपास जारी किए जाने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में इस बाबत अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जा सकती है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम निर्णय लेने को लेकर 29 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. देर रात करीब डेढ़ बजे तक बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के नेताओं का आना जाना लगा हुआ था.
टिकट मंथन के लिए मौजूद थे बीजेपी के दिग्गज नेता
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल हुए थे. बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी हिस्सा लिया था.
सूत्रों की माने तो बीजेपी समाजवादी पार्टी के बागी नेता मनोज पांडेय को रायबरेली से और बसपा के बागी नेता रितेश पांडेय को अंबेडकरनगर से अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश की संभल, नगीना, रामपुर, आजमगढ़, फिरोजाबाद, बदायूं और मैनपुरी सीट को बीजेपी चुनौती के रूप में देख रही है.
बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर लगाए जा रहे कयास
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर सियासी गिलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बड़े नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल होंगे कि नहीं इसे लेकर अटकलें लगाई जा रहा है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी पर के टिकट पर सबकी नजर रहेगी. वहीं राज्यों के किन किन क्षेत्रीय पदाधिकारियों को पहली लिस्ट में मौका मिलेगा ये भी देखने वाली बात होगी.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह में से किसी एक या दो नेताओं को टिकट दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक मेनका गांधी को सुल्तानपुर और वरुण गांधी को पीलीभीत से लोकसभा की सीट दिए जाने को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं मथुरा सीट पर फेरबदल किया जा सकता है और यहां से हेमा मालिनी की टिकट कट सकता है.
सूत्रों के अनुसार मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी यूपी सरकार में मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है. बताया जा रहा है कि ठाकुर जयवीर सिंह अभी तैयार नहीं, इस वजह से पार्टी हाईकमान ने मैनपुरी सीट को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है.