नई दिल्ली: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति पांच राज्यों में चार फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए बैठक कर सकती है.
समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल हैं. समिति पंजाब और गोवा के लिए उम्मीदवारों को घोषणा कर सकती है, जहां चार फरवरी को मतदान होना है.
बीजेपी की गोवा इकाई पहले ही 40 सीटों में से अधिकांश के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है और बैठक में इस पर मुहर लग सकती है. पंजाब और गोवा के चुनाव के लिए अधिसूचना 11 जनवरी को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में फरवरी और मार्च में विधानसभा के चुनाव होने हैं. पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक चरण में, मणिपुर में दो चरण में और यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पांचों राज्यों में वोटिंग चार फरवरी को शुरू होकर आठ मार्च को खत्म होगी और 11 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.