मुंबई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने का मसला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा होने की घोषणा करने के कुछ ही दिन बाद बीजेपी की प्रदेश इकाई अब इस पर नुक्कड़ नाटक करने की योजना बना रही है. पार्टी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी जनजागरूकता पैदा करने के लिए 300 नुक्कड़ नाटक करेगी.


ये नुक्कड़ नाटक शुक्रवार से शुरू होगी और मुंबई की सभी 36 विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर नाटक का मंचन किया जाएगा. इसकी शुरुआत अंधेरी पश्चिम के वरसोवा से होगी.

बता दें कि हाल में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया. इसके साथ ही मोदी सरकार ने राज्य पुनर्गठन बिल को भी पास करवाया. इसके बाद अब जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. एक जम्मू-कश्मीर और दूसरा लद्दाख.


आर्टिकल 370 को लेकर बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी वादा किया था कि वह इसे खत्म करेगी. इसको खत्म करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''मैं दृढ़ था कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए.अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और वह विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. साथ ही कहा कि इस कदम के बाद क्या होगा इस बारे में उनके मन में जरा भी भ्रम नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत सरकार ने इस देश को अनुच्छेद 370 से मुक्त कराया.''


अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना: दिल्ली में राजस्थान के ट्रक का कटा 2 लाख 500 का चालान


आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद आज इमरान खान का तीसरा PoK दौरा, कश्मीर को लेकर 'पॉलिसी स्टेटमेंट' देंगे


कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ED हिरासत आज होगी खत्म, कोर्ट में किया जाएगा पेश  


कश्मीर में एक फोन कॉल से आतंक का समूल विनाश और शांति बहाल, कैसे ? देखिए