पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के नेतृत्व में करीब 200 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस से डाक बंगला चौराहे तक मार्च किया. ये प्रदर्शन कल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समर्थन में आरजेडी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के जवाब में किया गया. लालू के परिवार के ठिकानों पर 16 मई को हुई आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कल बीजेपी के दफ्तर पर हमला किया था.



बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पूतला दहन भी किया और जमकर नारेबाजी भी की. बीजेपी के नेताओं ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरजेडी के उन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करें, जिन्होंने कल बीजेपी के दफ्तर पर पत्थर बाजी और तोड़फोड़ की थी.


कल आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर लाठी डंडों के साथ बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए.


बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी हुई झड़प


इतना ही नहीं गुस्साए लालू समर्थकों ने बीजेपी ऑफिस में घुसने की कोशिश भी की थी. पुलिस ने किसी तरह से आरजेडी कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया. बीजेपी ऑफिस पर पथराव के दौरान लालू समर्थकों की बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प भी हो गई थी.



आयकर विभाग ने की लालू के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी


कल आयकर विभाग ने दिल्ली और गुरुग्राम में लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. ये छापेमारी एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को लेकर की गई थी.


आरजेडी सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता के बेटे और लालू की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. लालू परिवार पर मिट्टी घोटाला, पेट्रोल पंप घोटाला, काम के बदले जमीन कब्जा करना, अरबों की बेनामी संपत्ति बनाने जैसे घोटाले का आरोप लगा है.