नई दिल्ली: बीजेपी हाल ही में जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ और आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये समर्थन जुटाने के लिए बुधवार को मोटरसाइकिल रैली निकालेगी. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि 'विजय संकल्प' रैली के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा अपने एजेंडे के लिये युवाओं के 'दुरुपयोग' के खिलाफ भी आवाज बुलंद की जाएगी.


बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाएंगी.


तिवारी ने कहा कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, हर्षवर्धन, प्रवेश वर्मा भी मंडी हाउस से विभिन्न चरणों में इस रैली को हरी झंडी दिखाएंगे.


बता दें कि रविवार को नकाबपोश लोगों की एक भीड़ ने जेएनयू कैंपस में घुस कर तीन हॉस्टल में विद्यार्थियों को निशाना बनाया था. डंडों, सरिया और पत्थरों से हमला किया था. छात्रावास में विद्यार्थियों पर हमला किया गया था और खिड़कियां, फर्नीचर और निजी सामान तोड़ दिये थे. उन्होंने एक महिला छात्रावास में भी हमला किया था.


हमले की इस घटना के बाद परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूनिवर्सिटी के अलग-अलग गेट पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. हमले के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है और क्राइम ब्रांच इस घटना की जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज सहित साक्ष्य जुटाने के लिए स्थानीय पुलिस टीम के साथ सोमवार को परिसर का दौरा किया. पुलिस के मुताबिक एजेंसी घटना की सभी सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए और व्हाट्सएप पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप को खंगाल रही है.


छात्रों के बीच JNU पहुंचीं दीपिका पादुकोण, कन्हैया कुमार ने सवालिया अंदाज में कहा- अच्छा आई थीं?


मुंबई में प्रदर्शन के दौरान 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर लहराने वाली महक मिर्जा प्रभु पर केस दर्ज