नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए किसानों से सुझाव आमंत्रित किये हैं. किसानों से मिलने वाले सुझाव को पार्टी अपने ‘संकल्प पत्र’ में शामिल करेगी. पार्टी ‘किसान के मन की बात, मोदीजी के साथ’ नामक कार्यक्रम के माध्यम से किसानों की राय जानने का प्रयास करेगी. इस क्रम में एक समिति देश भर के किसानों से सुझाव लेगी.


बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त ने शनिवार को कहा, ‘‘सुझाव लेने का काम रविवार तक चलेगा. किसानों से मिले सुझाव को पार्टी अपने चुनावी संकल्प पत्र में स्थान देगी और भविष्य में अनुभवी किसानों द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलेगी.’’


वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा, ‘‘देश भर में रविवार तक किसान अपने सुझाव पार्टी कार्यालय में डाल सकते हैं. सरकार की कोशिश है कि किसानों पर अपनी ओर से कुछ थोपने के बजाय उनकी जरुरतों को खुद सामने आने दिया जाये.’’ किसानों से सुझाव के लिए बनी समिति में वीरेंद्र सिंह के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, हरियाणा के कृषि मंत्री ओ पी धनखड़, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और गजेन्द्र सिंह शेखावत हैं.


कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को दक्षिण भारत में किसानों से सुझाव लेने का जिम्मा दिया गया है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा का जिम्मा मिला है. एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ का काम दिया गया है. वहीं, शेखावत को पंजाब, राजस्थान, वीरेंद्र सिंह मस्त को उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तरांचल के इलाकों में किसानों से सुझाव लेने का जिम्मा सौंपा गया है. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों से उनकी बात जानने की इच्छा किसी पार्टी ने दिखाई है. इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं को जानना है.


वीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस पहल के बारे में किसानों से स्पष्ट आह्वान किया है ‘‘आप मुझे अपना समर्थन और सुझाव दो, हम आपको समृद्धि देंगे.’’उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पिछले दिनों में प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना, दो एकड़ भूमि वाले किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये की आर्थिक मदद और प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जैसी तमाम उल्लेखनीय पहल की है.


यह भी पढ़ें-


राम मंदिर को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- अगर मध्यस्थता से हल होगा तो स्वागत करूंगा

आकाश और श्लोका की शादी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और रणबीर कपूर ने जमकर किया डांस

कश्मीर में सेना की मांओं से अपील, बेटों को आतंकवादी बनने से रोकें

देखें वीडियो-