नई दिल्ली: सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए अभियान की शुरुआत आज से कर रही है. इस अभियान के तहत पार्टी घोषणा पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगेगी. इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' अभियान की शुरूआत आज से कर रहे हैं. यह अभियान एक महीने तक चलेगा. इसके माध्यम से पार्टी 10 करोड़ लोगों से एक महीने के अंदर संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेगी. बीजेपी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम देती है.
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र बनाने के लिए पार्टी ने अनेक उप-समितियां बनाई हैं. इन समितियों का जिम्मा गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दिया गया है. कृषि विषय पर संकल्प पत्र की उप समितियों का काम मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दिया गया है. वहीं, इन समितियों में आर्थिक विषयों की जिम्मेदारी अरुण जेटली को, महिला विषयों की जिम्मेदारी स्मृति ईरानी को और शिक्षा के मसले पर एमएचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को और सुरक्षा के लिए बनी उप-समितियों की जिम्मेदारी बीसी खंडूरी को दी गई है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्मिच बंगाल के दुर्गापुर में वहीं की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कम्युनिस्टों के रास्ते पर चल रही हैं लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि तब भी (कम्युनिस्टों के शासन में) लोकतंत्र का गला घोंटने में सफलता नहीं मिली थी और अब भी नहीं मिलेगी.
रैली में पहुंची भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने मंच से सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य के लिए पिछले साढ़े चार सालों में 90,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मंजूर की हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने उन्हें लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली, क्योंकि वह 'सिंडीकेट' के लिए हिस्सा चाहती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा, ''जहां कहीं भी सिंडिकेट के लिए हिस्सा नहीं होता है, जहां कोई मलाई नहीं होती है, वहां तृणमूल कांग्रेस विकास परियोजनाएं शुरु करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेती है.'' पीएम ने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में मध्यम आय वर्ग के सपनों और आकांक्षाओं की हत्या करने का आरोप भी लगाया.
इस दौरान पीएम ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने पर डटी हुई है. उन्होंने कहा, ''तृणमूल कांग्रेस लोगों के सपनों को कुचल रही है लेकिन केंद्र उनके सपनों को पूरा करेगा.''
यह भी पढ़ें-
गौतम गंभीर ने भीख मांग रहे ‘पूर्व सैनिक’ की तस्वीर साझा कर रक्षा मंत्रालय से लगाई मदद की गुहार
तस्वीरें: बिहार के जोगबनी में ट्रेन हादसा, नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 6 की मौत