देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी में तीन दिनों से चल रही सियासी उठापठक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. राज्य का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल आज सुबह 10 बजे देहरादूर में बैठक करेगा. उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के बाद साल 2017 में रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था.


अब रावत का स्थान लेने के लिए करीब आधा दर्जन नेताओं के नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है. इनमें चार नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है. पहला नाम है धन सिंह रावत का जो उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री हैं. दूसरा बड़ा नाम है अनिल बलूनी, जो राज्यसभा सांसद हैं और बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष हैं. तीसरा बड़ा नाम माना जा रहा है बीजेपी सांसद अजय भट्ट का है. चौथा नाम केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का है.


आखिरी मुहर किस नाम पर लगानी है आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. रमन सिंह और दुष्यंत गौतम विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. देहरादून में बीजेपी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में बीजेपी विधायक, राज्य के सभी सांसद और कमेटी के सदस्य शामिल होंगे. विधायक दल के नेता का नाम तय होने के बाद राज्यपाल से मिलकर समर्थन पत्र दिया जाएगा और 11 मार्च यानि कल नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.


एक नाम के अलावा कोई भी CM अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका
शायद ये संयोग ही है कि साल 2000 में जब से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है तब से एक नाम के अलावा कोई भी सीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका. राज्य के सबसे पहले मुख्यमंत्री थे नित्यानंद स्वामी जो 11 महीने 20 दिन तक सीएम रहे. इसके बाद भगत सिंह कोश्यारी करीब 4 महीने के लिए मुख्यमंत्री बने. 2002 में चुनाव हुए और मुख्यमंत्री बने कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी, वो पूरे 5 साल के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद बीजेपी के बीसी खंडूरी करीब 25 महीने, फिर रमेश पोखरियाल निशंक 26 महीने और फिर खंडूरी करीब 6 महीने के लिए मुख्यमंत्री बने.


2012 के चुनावों में कांग्रेस जीती, पूरी उम्मीद थी कि हरीश रावत सीएम बनेंगे, लेकिन पार्टी ने विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बना दिया. बहुगुणा करीब 22 महीने तक सीएम रहे. फिर मुख्यमंत्री बने हरीश रावत, जो करीब 34 महीने के करीब मुख्यमंत्री रहे. अब 2017 में बीजेपी ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन 47 महीने और 20 दिनों के बाद उनका भी इस्तीफा हो गया. और अब उस नए चेहरे का इंतजार है तो त्रिवेंद्र रावत की जगह उत्तराखंड का 9वां मुख्यमंत्री बनेगा.


ये भी पढ़ें-
हरियाणा: दुष्यंत चौटाला के विधायक का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 15 दिनों में किसानों के मुद्दे हल करे नहीं तो...

Harry-Meghan Interview: बकिंघम पैलेस ने चुप्पी तोड़ी, कहा नस्लवाद के मुद्दे चिंतित करने वाले