'TRS के 20-30 विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही बीजेपी', तेलंगाना के सीएम KCR का आरोप
TRS MLAs poaching Case: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने बीजेपी पर टीआरएस के विधायकों की खरीद फरोख्त करने की कोशिश करने का आरोप लगाया हैं. केसीआर ने इसी के साथ पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.
KCR Remark over TRS MLAs Poaching case: तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने बीजेपी (BJP) पर टीआरएस (TRS) के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. सीएम केसीआर (KCR) के मुताबिक, बीजेपी ने टीआरएस के 20-30 विधायकों को खरीदने की कोशिश की. एक रैली में केसीआर ने कहा कि टीआरएस के विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए 100-100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई.
मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Manugode Bypoll) को लेकर एक रैली को संबोधित करते हुए केसीआर ने टीआरएस के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. केसीआर ने कहा, ''मैं नरेंद्र मोदी जी से पूछता हूं, यह क्रूरता क्यों, आपको कितनी सत्ता चाहिए? आप पहले ही दो बार चुने जा चुके हैं तो फिर सरकारों को क्यों गिरा रहे हैं? मोदी और आरएसएस के लिए काम करने वाले जिन लोगों ने हमारी तेलंगाना सरकार के खिलाफ साजिश रची, वे सेंट्रल जेल में हैं.''
केसीआर ने रैली में पेश किए विधायक
रैली में सीएम केसीआर ने विधायकों को पेश करते हुए कहा, ''मेरे साथ चार विधायक हैदराबाद से मुनुगोड़े आए हैं. ये मेरे चार विधायक हैं जिन्होंने हमारी सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाले दिल्ली के दलालों के करोड़ों रुपये ठुकरा दिए.''
केसीआर ने कहा, ''दिल्ली के कुछ दलालों ने तेलंगाना के स्वाभिमान को खरीदने की कोशिश की और हमारे नेताओं को 100 करोड़ रुपये की पेशकश की और उन्हें पार्टी छोड़कर साथ आने के लिए कहा लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया और मेरे साथ आए.'' केसीआर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''विश्वगुरु नहीं, वह विष गुरु हैं.
इन तीन लोगों को घूस मामले में किया गया गिरफ्तार
बता दें कि टीआरएस के चार विधायकों को लालच देने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसके एक दिन बाद तेलंगाना के सीएम केसीआर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. टीआरएस के चार विधायकों में से एक पी रोहित रेड्डी की शिकायत पर 26 अक्टूबर को तीन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के प्रावधानों और घूस की पेशकश से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों के नाम नंदा कुमार, रात रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा और सिम्हायाजी स्वामी हैं.
पुलिस में दी गई एफआईआर में टीआरएस विधायक रोहित रेड्डी ने आरोप लगाया है कि उन्हें 100 करोड़ रुपये की घूस की पेशकश की गई और कहा गया कि अगले विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ें.
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: NIA ने शुरू की कोयंबटूर के कार सिलेंडर ब्लास्ट की जांच, धमाके में गई थी एक शख्स की जान