BJP Meeting In Hyderabad: वसुंधरा राजे ने बताया बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में किन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, जानें तेलंगाना को लेकर क्या कहा?
BJP Meeting: वसुंधरा राजे ने कहा कि एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम 'हर घर तिरंगा' को सफल बनाने के लिए देश को कैसे एकजुट किया जाए इसपर भी चर्चा हुई है.
![BJP Meeting In Hyderabad: वसुंधरा राजे ने बताया बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में किन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, जानें तेलंगाना को लेकर क्या कहा? BJP vasundhara raje said today what will discuss in bjp national executive meeting BJP Meeting In Hyderabad: वसुंधरा राजे ने बताया बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में किन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, जानें तेलंगाना को लेकर क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/32808242ffb874cac0124e6ff346fd20_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Excutive Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Excutive Meeting) में भाग लेने के लिए हैदराबाद (Hyderabad) पहुंची राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की. वसुंधरा ने इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की. वसुंधरा राजे ने कहा हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव हुए उसके अलावा कुछ निकाय चुनाव और उपचुनाव भी हुए हैं, जिसमें भाजपा की जीत हुई. उसकी सराहना करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने PM मोदी की गरीब कल्याण नीति की सराहना की और धन्यवाद दिया है.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर वसुंधरा राजे ने कहा कि तेलंगाना (Telangana) की स्थिति पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक बयान जारी किया जाएगा. राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में संगठन की मज़बूती के लिए जो कार्यक्रम हैं, उनपर चर्चा करके जानने का प्रयास किया गया कि वे आगे कैसे बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी ने हर बूथ पर कम से कम 200 सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर काम शुरू कर दिया है.
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जरिए 20 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य
वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन देश में अलग-अलग राज्यों में कैसे किया जाएगा, इसपर चर्चा हुई. उसके साथ-साथ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम 'हर घर तिरंगा' को सफल बनाने के लिए देश को कैसे एकजुट किया जाए इसपर भी चर्चा हुई है. बीजेपी (BJP) ने इस मुहिम के जरिए 20 करोड़ लोगों तक पहुंचे का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आज से शुरू होगी. दो दिन तक चलने वाली इस बैठक का आयोजन हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रयी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ेंः-
Assam Flood: डिब्रूगढ़ में लगातार बारिश के बाद CRPF कैंप में भरा पानी, बाहर निकाले गए जवान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)