नई दिल्ली: बीजेपी के दिग्गज नेता और वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे संघप्रिय गौतम ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है. बीजेपी नेता ने पार्टी अध्यक्ष को भी बदलने की मांग की. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री रहे गौतम ने कहा कि अमित शाह को राज्यसभा में ज्यादा मेहनत करना चाहिए और पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी जानी चाहिए.


मीडिया को दिए गए एक पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धार्मिक कार्य में लगा देना चाहिए. बीजेपी नेता गौतम ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े नेता हैं. हालांकि, उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह किसी तरह के मोदी लहर के दोहराव पर संशय व्यक्त किया. बीजेपी नेता ने कहा, "मोदी मंत्र फिर से 2019 के लोकसभा चुनाव में काम नहीं करने वाला है. ये बात पार्टी के कार्यकर्ता भी प्राइवेट में स्वीकार करते हैं."


संघप्रिय गौतम ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति से देश में गुस्सा है और यह समस्या इतनी खराब है कि अगर अभी देश में चुनाव कराए जाएं तो कुछ राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में बीजेपी की बुरी हार होगी. बीजेपी नेता ने प्लानिंग कमीशन के नाम में बदलाव, सीबीआई, आरबीआई के कामों में दखलंदाजी और उत्तराखंड में सरकार गिराने के लिए पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि गोवा और मणिपुर में बीजेपी के सरकार बनाने का निर्णय सही नहीं था.


यह भी पढ़ें-


दो दिनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाएंगे बैंककर्मी, 8 और 9 जनवरी को सेवा ठप्प

नोटबंदी-GST पर राहुल गांधी का हमला, कहा- मोदी नाकाबिल इंसान, किसी की नहीं सुनते

मौसम की करवट: दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी से मुसीबत

देखें वीडियो-