Baijayant Panda Recieved Death Threat: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके असिस्टेंट को गुरुवार ( 21 सितंबर) को कॉल करके ये धमकी दी गई. कथित तौर कॉलर ने कहा कि वह बीजेपी नेता का हश्र ओडिशा के कैबिनेट मंत्री नबा दास जैसे कर देगा. बता दें कि दास की इस साल की शुरुआत में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी.


एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, "चाहे यह सच में एक धमकी हो, या फिर किसी का प्रैंक. यह तय करना हमारे लिए मुमकिन नहीं है. हालांकि, इस तरह के धमकी भरे मैसेज को हल्के में नहीं ले सकते. फिलहाल मामले में दिल्ली पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज की गई है और कॉल की सभी डिटेल उसे सैंप दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. 


भारत-कनाडा तनाव के बीच दिया था बयान
इससे पहले पांडा ने बुधवार (20 सितंबर) को भारत-कनाडा के बीच जारी विवाद को लेकर कहा था कि कनाडा एक ओर लिबरल वैल्यूज का दावा कर रहा है, जबकि दूसरी तरफ उसकी धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों को समर्थन देने के लिए किया जा रहा है.
 
भारत-कनाडा विवाद पर बैजयंत पांडा का बयान
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट करते हुए कहा था कि जिस तरह कनाडा खालिस्तानियों को अपनी धरती के इस्तेमाल करने की इजाजत दे रहा है, उसी तरह हमें भी क्यूबेक स्वतंत्रता आंदोलन में उनके बलिदानों, बमबारी और हत्या के प्रयासों की याद में आयोजित कार्यक्रमों के लिए भारतीय धरती का इस्तेमाल करने की पेशकश करनी चाहिए.


निज्जर की हत्या के बाद खराब हुए हालात
बता दें कि हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोप लगाया था. इतना ही नहीं भारतीय राजनयिक को भी देश छोड़ने के लिए कहा. इसके बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया और कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया. 


यह भी पढ़ें- Parliament Special Session Live: 'आपको 9 साल क्यों लग गए, क्या पुरानी संसद में वास्तु दोष था...', केसी वणुगोपाल का बीजेपी पर तंज