एक्सप्लोरर
Advertisement
BJP की कार्यकारिणी में 'विजन 2022' पेश, पार्टी ने कहा- विपक्ष का एक ही एजेंडा 'मोदी रोको'
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा या पॉलिसी नहीं है. वो केवल 'मोदी रोको अभियान' में विश्वास करते हैं. देश के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं. हम 2019 में और अधिक बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दूसरे और आखिरी दिन नई दिल्ली में जारी है. आज कार्यकारिणी में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव- 'विजन 2022' रखा, जिसका हिमाचल प्रदेश के सीएम ने समर्थन किया. प्रस्ताव में कहा गया है कि 2022 तक देश से जातिवाद, संप्रदायवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होगा. आगे कहा गया है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि राजनीतिक प्रस्ताव में राम मंदिर का जिक्र नहीं है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 2014 में जो विजन रखा गया था उसके चार साल बाद हम कह सकते हैं कि नया भारत बन कर रहेगा. उन्होंने कहा, ''2022 तक आतंकवाद से मुक्त, नक्सलवाद से मुक्त और सम्प्रदायवाद से मुक्त भारत बन कर रहेगा.''
उन्होंने कहा, ''पूर्ववर्ती यूपीए के कार्यकाल में हर साल किसी न किसी शहर में बम विस्फोट होते थे, अब कोई आतंकी घटना नहीं होती है, कश्मीर में भी आतंकवाद कम हुआ है, नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है. नागाओं के समझौते से शांति कायम हुई है.''
जावड़ेकर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके पास 'मोदी रोको' के अलावा कोई पॉलिसी या एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा, ''विपक्ष के पास कोई एजेंडा या पॉलिसी नहीं है. वो केवल 'मोदी रोको अभियान' में विश्वास करते हैं. देश के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं. हम 2019 में और अधिक बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे.''
महागठबंधन झूठ पर आधारित, कांग्रेस 'ब्रेकिंग इंडिया' में जुटी है: अमित शाह
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति है इसीलिए विपक्ष हताश है और नकारात्मकता की राजनीति कर रहा है.''
जावड़ेकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में 30 कार्यकर्ता की हत्या हो चुकी है लेकिन फिर भी डरे नहीं हैं और 250 से ज्यादा युवा विस्तारक बन कर निकले हैं.
उन्होंने दावा किया, ''पीएम की लोकप्रियता साढ़े चार साल बाद भी 70 फीसदी है, ऐसा विश्व मे कहीं नहीं होता है. मोदी ने काम किया है इसलिए लोकप्रियता है, विजन, पेंशन और इमेजिनेशन है.'' बीजेपी नेता ने कहा कि हम 17 राज्यो में लगातार चुनाव जीते हैं. पीएम और अमित शाह की जोड़ी दिन रात काम कर रही है.
प्रकाश जावड़ेकर से जब पूछा गया कि क्या राजनीतिक प्रस्ताव में राम मंदिर का जिक्र है तो उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में इसका जिक्र नहीं है.
बीजेपी MLA मुकुट बिहारी वर्मा का बयान- सुप्रीम कोर्ट हमारा है, राम मंदिर बनकर रहेगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
चुनाव 2024
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion