BJP Vs Congress: राजस्थान में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बयान ने उन्हें बड़े विवाद में डाल दिया है. उनके इस बयान को लेकर आज (20 दिसंबर) राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी के तमाम नेताओं ने उन्हें आड़े हाथ लेने की पूरी कोशिश की. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiran Rijiju) ने भी पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इतना नीचे गिर सकते हैं. 


मल्लिकार्जुन खरगे ने बीते दिन 19 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था, "कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी. हमारी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने (बीजेपी) क्या किया? आपके घर में देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या किसी ने कोई क़ुर्बानी दी है?" खरगे के इसी बयान को लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है. 


'अपनी जिम्मेदारियों को समझें खरगे'


बीजेपी ने मांग की है कि खरगे को सदन से माफी मांगनी चाहिए. किरण रिजिजू ने भी इस बयान को लेकर कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि खरगे इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर सकते हैं. उन्हें एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए. हम दुश्मन नहीं, प्रतिद्वंदी हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण और अनावश्यक है. 


'अपनी ईर्ष्‍या दिखा दिखा रहे हैं खरगे' 


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी खरगे के बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि अलवर में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कल बेहद अभद्र बयान दिया. उन्‍हें सदन से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और ऐसा बयान देकर खरगे अपनी सोच और ईर्ष्‍या दिखा रहे हैं. 


अपने बयान से पीछे नहीं हटे खरगे


हालांकि, बीजेपी की तरफ से दिए गए बयानों को बावजूद भी खरगे अपने बयानों पर टिके रहे. उन्होंने कहा कि उन्‍होंने जो भी कहा है वो सदन से बाहर कहा है. उन्होंने कहा कि अगर वह सदन में इस बात को फिर से दोहरा देंगे तो बीजेपी के लिए मुश्किल हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी देश की एकता के लिए यात्रा निकाल रही है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने खून बहाया, कांग्रेस के लोगों ने देश के लिए खून दिया है. 


ये भी पढ़ें: 


खरगे के 'कुत्ते' वाले बयान पर BJP का संसद में हंगामा! कांग्रेस अध्यक्ष बोले- शब्दों पर कायम, आजादी में इनका क्या योगदान?