कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर बीजेपी VS कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में आज होगा फैसला?
बीते दिनों कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने मुस्लिम आरक्षण खत्म कर दिया जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है और इस पर वह आज अपना फैसला सुना सकता है.
![कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर बीजेपी VS कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में आज होगा फैसला? BJP vs Congress on Muslim reservation in Karnataka Supreme Court may pass verdict today कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर बीजेपी VS कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में आज होगा फैसला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/0c21207f2265733a2a236390f81e00431683598769252315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muslim Reservation Row: कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के लिए चार फीसदी आरक्षण खत्म करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर आज SC फैसला सुना सकता है. राज्य सरकार ने फिलहाल यह आरक्षण लिंगायत और वोक्कालिगा समुदाय को दे रखा है.
दरअसल कर्नाटक की मौजूदा सरकार ने पिछली सरकार के फैसले को पलट कर मुसलमानों को दिया जाने वाला 4 फीसदी आरक्षण खत्म कर दिया था, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करते समय इस मसले पर फैसला सुना सकता है. हालांकि मुस्लिम आरक्षम खत्म करने के फैसले को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कर्नाटक के चुनाव प्रचार में खूब दम भरा.
'धर्म के नाम पर राजनीति करती है कांग्रेस'
कर्नाटक चुनाव के दौरान इस मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, बीजेपी नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, धर्म के नाम पर की गई राजनीती के खिलाफ हमने रोक लगाई, लेकिन कांग्रेस पार्टी कहती है, अगर हम सत्ता में आये तो मुस्लिम रिजर्वेशन को वापस लाएंगे. उन्होंने कहा, मैं पूछता हूं कि रिजर्वेशन लाये तो ये किसका रिजर्वेशन काटेंगे.
'जिन्ना भी ऐसा मैनिफेस्टो...'
कर्नाटक (Karnataka) में चुनाव प्रचार के दौरान असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, अगर जिन्ना भी जिंदा होता तो ऐसा मैनिफेस्टो नहीं जारी करता. सरमा ने कहा, कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम फंडामेंटालिस्य पार्टी बन गई है, क्योंकि कांग्रेस कह रही है कि हम मु्स्लिम रिजर्वेशन फिर से वापस लाएंगे. उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट को ये भी विचार करना चाहिए कि अगर कर्नाटक में इसे दोबारा बहाल कर दिया गया तो देश के दूसरे हिस्सों से भी ऐसी मांग उठनी शुरू हो जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)