Jammu Kashmir: गैर-कश्मीरियों के वोटिंग राइट्स पर बोलीं महबूबा- जम्मू कश्मीर बन गया BJP की 'प्रयोगशाला'
Jammu and Kashmir Assembly Election: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए 25 लाख बाहरी वोर्टस को शामिल किया गया है.
![Jammu Kashmir: गैर-कश्मीरियों के वोटिंग राइट्स पर बोलीं महबूबा- जम्मू कश्मीर बन गया BJP की 'प्रयोगशाला' BJP wants to win elections through Chor Darwaza, Mehbooba Mufti lashed out at outsiders on their right to vote in Jammu and Kashmir Jammu Kashmir: गैर-कश्मीरियों के वोटिंग राइट्स पर बोलीं महबूबा- जम्मू कश्मीर बन गया BJP की 'प्रयोगशाला'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/7df3e4c523bb1039f8ec18ea6cc9e6db1660805884829120_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu and Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Election) को मद्देनजर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ह्रदेश कुमार ने आदेश जारी किया कि अब विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में रह रहे कश्मीरी लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में नाम डलवा सकते हैं. ह्रदेश कुमार के निर्देश के अनुसार अब राज्य में तैनात आर्म्स फोर्स के जवान से लेकर अफसर तक, सभी मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर वोट कर सकेंगे.
अब इसी आदेश पर अपना विरोध दर्ज करते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. बीजेपी के लिए जम्मू-कश्मीर एक प्रयोगशाला बन गया है.
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए 25 लाख बाहरी वोर्टस को शामिल किया गया है. बीजेपी ईजराईल और फासी जर्मनी की नीति कश्मीर मे लाना चाहती है. बीजेपी संविधान को खत्म कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसा और ईडी के बल पर सरकार बनाती है. किसी स्थानीय फासीवादी को बीजेपी जम्मू-कश्मीर का शासक बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि चोर दरवाजे से बीजेपी जम्मू- कश्मीर का चुनाव जीतना चाहती है. इस तरह से तो पूरे मुल्क में लोकतंत्र खतरे है. पार्टी चुनाव में जीत पाने के लिए evm और पैसे का इस्तेमाल कर रही है.
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं दूसरी तरफ महबूबा मुफ्ती के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि महबूबा मुफ्ती किसी और युग में जी रही है. दरअसल पीडिपी और नेशनल कांफ्रेस की दुकानदारी खत्म हो गई है इसलिए वो इस तरह की बातें कर रही हैं. बीजेपी ने कहा कि पीडिपी और नेशनल कांफ्रेस पाकिस्तानी वोटर को शामिल करते थे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)