Lok Saha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आज (मंगलवार) सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. NDA और इंडिया अलायंस के बीच कांटे टक्कर देखने को मिल रही है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीम्स की भी बाढ़ आ गई है. इस मीम्स में बीजेपी के एड वॉर रुकवा दी गर्ल की भी चर्चा हो रही है.
एक पैरोडी अकाउंट ने बीजेपी के विज्ञापन में दिखने वाली लड़की का स्नैपशॉट शेयर करते हुए तंज कसा. इसमें कहा गया कि कुछ लोग कह सकते हैं कि राहुल गांधी ने ऐसा किया है. आप में से कुछ लोग कह सकते हैं कि अखिलेश ने ऐसा किया है. कुछ लोग कहेंगे गठबंधन ने ऐसा किया, लेकिन हम अपने दिल की गहराई से जानते हैं कि उन्होंने यह भारत के लिए किया था.
क्या है वीडियो में?
दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले एक वीडियो जारी किया था. इस एड को मोदी का परिवार नाम दिया गया था. बीजेपी के इस विज्ञापन में दावा किया गया था कि पीएम मोदी ने "एक जंग को रुकवाया है" और उन्हीं के प्रयासों से वहां फंसे भारतीयों वापस हिंदुस्तान लाए जा सके. इस वीडियो में एक लड़की युद्ध ग्रस्त देश से सुरक्षित भारत लाए जाने का श्रेय नरेंद्र मोदी को देती है.
बता दें कि इस मीम्स को Rofl Gandhi 2.0 नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को लगभग दो हजार से अधिक बार रिशेयर किया गया है. इसके अलावा इस पोस्ट पर 14 हजार से अधिक लाइक मिले हैं.
NDA और इंडिया अलायंस के बीच कांटे का मुकाबला
भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम तक बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लगभग 290 से अधिक सीटों पर आगे है. जबकि इंडिया अलांयस 229 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.