BJP On TMC candidates List: ‘PM मोदी को बाहरी कहते हो तो यूसुफ को टिकट क्यों दिया ?’ , BJP ने उठाए TMC की कैंडिडेट्स लिस्ट पर सवाल
BJP Questions Tmc Candidates List: तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिनमें सात ऐसे कैंडिडेट्स रंजन का बेसब्री से पहले नाता रहा.इस पर BJP ने सवाल खड़ा किया है.
BJP On Tmc Candidates List: पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कर दी है. इनमें छह उम्मीदवारों का कभी ना कभी बीजेपी से संबंध रहा है.
जबकि क्रिकेटर यूसुफ पठान जो मूल रूप से गुजरात से हैं उन्हें तृणमूल ने बहरामपुर से टिकट दिया है. इस पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब बंगाल आते हैं तो तृणमूल उन्हें बाहरी कहती है. जबकि वह भी गुजरात से हैं और उसी गुजरात से यूसुफ पठान को लाकर तृणमूल बंगाल में टिकट दे रही है.
'आधे घंटे पहले बीजेपी को बंगाल विरोधी कह रहे थे'
सुकांत मजूमदार ने कहा कि तृणमूल के उम्मीदवारों की सूची जारी होने से ठीक आधे घंटे पहले अभिषेक बनर्जी बीजेपी को बंगाल विरोधी बता रहे थे. इसके बाद जैसे ही उम्मीदवारों की घोषणा हुई, पता चल गया कि तृणमूल कांग्रेस बाहरी लोगों को लाकर उम्मीदवार बना रही है. क्या कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान बंगाली हैं?
' पूर्व भाजपाई या बाहर से आए हुए हैं'
बीजेपी की बंगाल इकाई के सह प्रभारी और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी तृणमूल उम्मीदवारों की सूची पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि टीएमसी ने बंगाल में जो 42 उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से 7 या तो पूर्व भाजपाई हैं, या बाहर से आए हुए हैं.
अपनी एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा-
- शत्रुघ्न सिन्हा (आसनसोल)
- कीर्ति आज़ाद (बर्धमान-दुर्गापुर)
- कृष्णा कल्याणी (रायगंज)
- मुकुट मणि अधिकारी (राणाघाट)
- सुजाता मंडल (बिष्णुपुर)
- विश्वजीत दास (बनगांव)
- बिप्लब मित्रा (बालुरघाट)
इनका संबंध बीजेपी से रहा है. अमित मालवीय ने पूछा, 'तो क्या टीएमसी के पास अपने पर्याप्त उम्मीदवार नहीं हैं?'
अमित मालवीय ने TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान को बंगाल के लिए पराया बताते हुए पूछा कि, 'क्या TMC के पास बंगाल की मिट्टी से जुड़े नेताओं की कमी है ?'
महुआ को टिकट और मुस्लिम उम्मीदवारों पर भी सवाल
इसके साथ ही अमित मालवीय ने संसद से निष्कासित कर दी गईं महुआ मोइत्रा को दोबारा टिकट देने पर भी सवाल खड़े किए. साथ ही अमित मालवीय ने कहा कि TMC ने इस बार सिर्फ 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि पिछली बार 7 मुस्लिम कैंडिडेट थे.
ये भी पढ़ें:TMC List: जिस कांग्रेसी नेता ने किया नाक में दम, ममता ने लगा दी उसकी फील्डिंग, गुजराती क्रिकेटर को दिया टिकट