नई दिल्ली: बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के महाराष्ट्र को लेकर दिए गए गैर जिम्मेदाराना बयान पर बीजेपी चेतावनी जारी करेगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनसे बात करके उन्हें इस तरह की बयानबाजी से बचने की हिदायत देंगे. इससे पहले भी अनंत हेगड़े अपने गैर जिम्मेदाराना बयानों के लिए सुर्खियों में आते रहे हैं. सांसद अनंत हेगडे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनाने को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर सुर्खियों में आए हैं. बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने बयान दिया कि केंद्र के 40000 करोड रुपए बचाने के लिए 80 घंटे के लिए देवेंद्र फडणवीस को एक रणनीति के तहत मुख्यमंत्री बनवाया गया था.


अनंत हेगड़े ने अपने बयान में कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं महाराष्ट्र में 80 घंटों के लिए देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनवाया गया और फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? क्या हम नहीं जानते थे कि हमारे पास बहुमत नहीं है? अब वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकते और यह सवाल हर कोई पूछ भी रहा है? दरअसल महाराष्ट्र सरकार के पास 40000 करोड रुपए केंद्र सरकार का रखा हुआ था. और इस पैसे पर एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना की नजर थी. अगर वे सरकार में आ जाते तो इस 40000 करोड रुपए का गलत इस्तेमाल करते. यह पूरा पैसा केंद्र सरकार का था और यह विकास के कार्यों के लिए इस्तेमाल होना था. इसलिए सब कुछ तय करके एक नाटक करना चाहिए ऐसा तय किया गया. देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली. शपथ लेने के 15 घंटों के भीतर यह 40000 करोड रुपए केंद्र सरकार को वापस भेज दिया गया. देवेंद्र फडणवीस के जरिए यह पूरी रकम को बचाया जा सका.


इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. शिवसेना के अरविंद सावंत ने इस मामले की जांच की मांग लोकसभा में उठा दी. बीजेपी ने तय किया है कि वे को उनके बयान की चेतावनी दी और भविष्य में आधारहीन मुद्दों पर बयान देने से बचने को कहेंगी.