Abhishek Banerjee Attacks on BJP: न्यायपालिका पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का तल्ख बयान आने के एक दिन बाद सोमवार को तृणमूल कांगेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हैरानगी जताते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करने की क्या जरूरत थी. बनर्जी ने कहा कि उन्होंने किसी न्यायाधीश का नाम नहीं लिया था और ना ही किसी फैसले का जिक्र किया था.


उल्लेखनीय है कि बनर्जी की टिप्पणी के बाद रविवार को धनखड़ ने कहा था कि ‘‘उन्होंने हद पार कर दी है.’’ बनर्जी ने दावा किया कि धनखड़ उस वक्त चुप्पी साध लेते हैं, जब भाजपा नेता विवादास्पद बयान देते हैं या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अपमान करते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस देश का नागरिक ‘‘किसी फैसले की आलोचना करने के लिए स्वतंत्र है.’’


बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘परसों (शनिवार को), एक रैली में मैंने कुछ टिप्पणियां की थीं. राज्यपाल ने दावा किया कि मैंने हद पार कर दी. राज्य के लोग बखूबी वाकिफ हैं कि कौन हद पार कर रहा है. मैंने कहा था कि न्यायपालिका में 99 प्रतिशत लोग अच्छे हैं, सिर्फ एक प्रतिशत लोग उन लोगों के निर्देशों पर काम करते हैं, जिनके पास सत्ता का नियंत्रण है...यह एक प्रतिशत लोग हर जगह हैं, यहां तक कि राजनीतिक दलों में भी.’’


बनर्जी ने शनिवार को, राज्य में हर मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने को लेकर ‘‘न्यायपालिका के एक प्रतिशत हिस्से की’’ आलोचना की थी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे किसी फैसले की आलोचना करने का अधिकार है. यदि किसी फैसले में कहा जाता है कि हत्या के मामले में कोई प्राथमिकी नहीं होगी, तो यह सही है या गलत है? यदि मैं न्यायपालिका के बारे में कुछ कहता हूं, राज्यपाल इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं. इससे सिर्फ यह साबित होता है कि (मेरी) टिप्पणियों ने सही जगह पर वार किया है. न्यायपालिका का मैं पूरा सम्मान करता हूं.’’


धनखड़ ने रविवार को आरोप लगाया था कि राज्य में संवैधानिक प्राधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई जांच का आदेश देने को लेकर न्यायपालिका की आलोचना कर हद पार कर दी.


11 मई को असम दौरे पर थे बनर्जी 


इससे पहले 11 मई को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी असम दौरे पर थे. जहां गुवाहटी में उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि हम असम में आए हैं और बीजेपी की सरकार यहां से उखाड़कर फेंक देंगे. 


बीजेपी को हरा रही है टीएमसी - अभिषेक


अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा था कि, हम सब कांग्रेस छोड़कर आए हैं क्यों आए हैं, अगर आपको बीजेपी के साथ लड़ना है तो ट्विटर फेसबुक पर नहीं जमीन पर लड़ना होगा. सड़क पर लड़ाई लड़नी पड़ेगी. टीएमसी और कांग्रेस में ये फर्क है कि पिछले 8 साल से कांग्रेस बीजेपी के सामने हार रही है और टीएमसी बीजेपी को हरा रही है. 


ये भी पढ़ें:


Sidhu Moose Wala Murder Case: हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में होगी सिंगर मूसेवाला मर्डर केस की जांच, एक आरोपी गिरफ्तार 


Attack On Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में फेंकी गई स्याही, कार्यक्रम में हंगामा और मारपीट