नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से टीएमसी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी लगातार पश्चिम बंगाल में लोगों से करीबी बढ़ा रही है. इस बीच बीजेपी अब बंगाल में रथयात्रा निकालने वाली है.


पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ओर से टीएमसी का लगातार विरोध किया जा रहा है. अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी पांच रथयात्रा निकालेगी. बीजेपी की ओर से इस यात्रा को 'पोरिवर्तन यात्रा' नाम दिया जा सकता है. दरअसल, इस यात्रा के तहत बीजेपी की ओर से राज्य के लोगों को बदलाव का संदेश दिया जाएगा.


कब होगी रथयात्रा?


कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी फरवरी के महीने में इस यात्रा की शुरुआत करेगी. यह पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी. ये यात्रा प्रदेश नेतृत्व और स्थानीय नेतृत्व के साझा नेतृत्व में निकाली जाएगी. हाल ही में दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की हुई बैठक में इस रथयात्रा का फैसला किया गया था.


बीजेपी में शामिल हुए कई नेता


बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. राज्य की राजनीति में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है. हाल ही में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी से कई नेताओं ने किनारा करते हुए बीजेपी ज्वॉइन की थी. टीएमसी के कई कद्दावर नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद से टीएमसी अपनी पार्टी को संभालने में लगी हुई है. वहीं बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमलावर है.


यह भी पढ़ें:
बिहार: ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर केस दर्ज, लगा ये आरोप
BJP ने ममता के 41 विधायकों को अपने संपर्क में बताया, TMC बोली- भाजपा के 7 सांसद पाला बदलने को तैयार