नई दिल्ली: नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बीजेपी 8 नवंबर को देशभर में 'कालाधन विरोधी दिवस' मनाएगी. इससे पहले 7 नवंबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके अलावा भोपाल में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसमें पार्टी और सरकार नोटबंदी के साथ कालेधन के मुद्दे पर अपनी बात रखेगी.


आठ नवंबर को पूरे देश के नौ राज्यों की राजधानियों में बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसमें नोटबंदी के फायदे और कालेधन को लेकर चर्चा होगी. आठ नवंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी तो चेन्नई में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगी.


इसके अलावा मुंबई में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अहमदाबाद में रेलमंत्री पीयूष गोयल, चंढ़ीगढ़ में मुख्तार अब्बास नकवी, बेंगलुरू में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कोलकाता में जयंत सिन्हा, हैदराबाद में अनंत कुमार और जयपुर में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.