कर्नाटक में विकास के नारे के साथ सत्ता में आएगी बीजेपी: प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक रूझान बीजेपी के पक्ष में है पार्टी का ध्यान विकास के मुद्दों पर होने के साथ ही यह भी हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा.
मेंगलुरु: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विकास के नारे के साथ बीजेपी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में 150 से अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव का राष्ट्रीय स्तर पर महत्व है क्योंकि दक्षिण में यह इकलौता ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है और उसका भी चुनाव में सफाया हो जाएगा.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक रूझान बीजेपी के पक्ष में है पार्टी का ध्यान विकास के मुद्दों पर होने के साथ ही यह भी हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है. जिससे कई समुदायों के बीच हिंसा को बढ़ावा दिया है.
जावड़ेकर ने कहा कि बीते चार सालो में 15 हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सांप्रदायिक तथा वोट बैंक राजनीति का परिणाम है. जावड़ेकर मेंगलुरु में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने आए थे.
आपको बता दें कि राज्य में विधानसभा टुनाव होने हैं. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली हैं. अभी कांग्रेस की सरकार कर्नाटक, पंजाब और देश के कुछ ही राज्यों में इनकी सरकार बची हैं. इसी के चलते बीजेपी का मानना है कि जल्द ही कांग्रेस मुक्त भारत होने वाला हैं.