8 Years Of Modi Government: 30 मई को नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के दूसरे कार्यकाल के 3 साल पूरे हो रहे हैं. 2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसी दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई गैर कांग्रसी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आई हो. इसके साथ ही सत्ता में मोदी सरकार के 8 साल भी पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर मोदी सरकार एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है.
सरकार के कामकाज का प्रचार प्रसार करने की बड़ी योजना बनाई गई है. इस अवसर पर एक समारोह हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में पीएम मोदी ख़ुद शरीक होंगे. 31 मई को आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री सरकार की अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे बात करेंगे.
शिमला में इकट्ठे होंगे बीजेपी के दिग्गज
इस समारोह में सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक़ सभी मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों से मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए शिमला में इकट्ठे होंगे. शिमला में समारोह आयोजित करने को इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है.
सरकार के सभी मंत्री देंगे अपने कामकाज का ब्यौरा
इस अवसर पर केंद्र सरकार (Central Government) के सभी मंत्री पिछले 8 सालों में अपने-अपने मंत्रालय की उपलब्धियों का एक ब्यौरा भी देश के सामने रखेंगे. इसके लिए सभी मंत्रालयों ने अपने कार्यकलाप और उपलब्धियों का लेखा जोखा एक बुकलेट (Booklet) के रूप में तैयार किया है.