लखनऊ: यूपी में तीसरे चरण की जबरदस्त वोटिंग के साथ-साथ बड़े नेताओं के बीच आज खूब जुबानी जंग हुई. पीएम मोदी ने फतेहपुर की रैली में कहा कि वोट देने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ दिखा तो जवाब में अखिलेश ने कहा कि मोदी का ब्लड प्रेशर चेक कराना होगा.


अखिलेश ने झांसी में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने ब्लड प्रेशर की बात कही है. जब चुनाव नतीजे आएंगे तो बीजेपी नेताओं को अपने का ब्लड प्रेशर चेक कराने होंगे."


इसके साथ ही अखिलेश ने कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के गठबंधन का बचाव करते हुए कहा कि ये दो कुनबों का गठबंधन नहीं है, बल्कि बदलाव लाने के लिए दो युवा नेता एक साथ आए हैं.


मोदी का हमला


इससे पहले, यूपी के फतेहपुर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार पर तीखा हमला किया. मोदी ने सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यहां FIR लिखवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ता है. गायत्री प्रजापति के बहाने मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंन पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि क्या सपा और कांग्रेस का गठबंधन भी गायत्री प्रजापति जितना पवित्र है.


इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज वोट देने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका था.


आज यूपी के 12 जिलों की जनता 69 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं.  खास बात ये है कि आज अखिलेश के सामने अपना किला बचाने की चुनौती है क्योंकि ज्यादातर इलाके एसपी के गढ़ माने जाते हैं. इस दौर की 69 सीटों में से एसपी को पिछली बार 55, बीएसपी को 6, बीजेपी को 5, कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीट मिली थीं.