1. महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने आज बैठकों के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और कहा कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम बहुमत जुटाने में असफल रहे. https://bit.ly/2NwcDCV


2. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने भी आज पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को लोहरदगा से टिकट दिया है. सूबे की कुल 81 सीटों पर 30 नवंबर से पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे. https://bit.ly/36S0ZtG


3. अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने देश में अमन, शांति और सद्भाव कायम रहे इसी के मद्देनजर कुछ प्रमुख धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. डोभाल के आवास पर हुई इस बैठक में योग गुरु बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद और महमूद मदनी समेत कई अन्य मौजूद रहे. https://bit.ly/32yqtcj


4. चक्रवात 'बुलबुल’ बांग्लादेश की ओर बढ़ने से पहले पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में दस्तक दे चुका है. चक्रवात के प्रभाव से राज्य के विभिन्न हिस्सों में सात लोगों की मौत हो गयी. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और इस आपदा से निपटने के लिये राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. https://bit.ly/2QeVjV1


5. घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के 60,000 से अधिक कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिये आवेदन कर चुके हैं. बीएसएनएल ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) पेश की है. https://bit.ly/2p0n6gq


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.