Lok Sabha Election: 'मैं 35 साल के तजुर्बे से कह रहा, BJP को बहुमत भी नहीं मिलेगा', योगेंद्र यादव ने फेल की प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
Lok Sabha Election: योगेंद्र यादव ने कहा, अपने 35 साल के तजुर्बे के आधार पर कह रहा हूं कि बीजेपी की 272 सीटें कतई नहीं आ रही हैं. बीजेपी को कम से कम 50 सीटों का नुकसान दिख रहा है.
![Lok Sabha Election: 'मैं 35 साल के तजुर्बे से कह रहा, BJP को बहुमत भी नहीं मिलेगा', योगेंद्र यादव ने फेल की प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी BJP will not get 272 seats yogendra yadav on Prashant Kishor claim lok sabha election 2024 Lok Sabha Election: 'मैं 35 साल के तजुर्बे से कह रहा, BJP को बहुमत भी नहीं मिलेगा', योगेंद्र यादव ने फेल की प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/dcd70a6ce0034e6d90d41a289ae307021716344008631916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया. योगेंद्र यादव ने कहा, बीजेपी की 272 सीटें नहीं मिल रही हैं. इस चुनाव में बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
एक इंटरव्यू में योगेंद्र यादव ने कहा, अपने 35 साल के तजुर्बे के आधार पर कह रहा हूं कि बीजेपी की 272 सीटें कतई नहीं आ रही हैं. बीजेपी को कम से कम 50 सीटों का नुकसान दिख रहा है. योगेंद्र यादव ने इस दौरान प्रशांत किशोर के दावों का भी जिक्र किया.
प्रशांत किशोर के दावे पर क्या बोले योगेंद्र यादव?
योगेंद्र यादव ने कहा, मैंने आमतौर पर देखा है कि प्रशांत किशोर अपने राजनीतिक रुझानों को अलग रखकर मूल्यांकन करते हैं. मैंने देखा कि उन्होंने कहा है कि मोदी जी की छवि में डेंट लगा है. राम मंदिर उस तरह का मुद्दा नहीं है. वे कह रहे हैं कि बीजेपी के खिलाफ एक तरह की एंटी-इनकम्बेंसी है. लेकिन बीजेपी की सीट 303 से बढ़ेगी. लेकिन ये बात तर्कसंगत नहीं लगती.
बंगाल और ओडिशा पर क्या बोले योगेंद्र यादव?
योगेंद्र यादव ने कहा, कांग्रेस बहुत ज्यादा जगह पर डैमेज नहीं कर पा रही है. एक जो जगह नुकसान पहुंचाती दिख रही है बंगाल में सीधा मुकाबला बीजेपी और टीएमसी में हैं. मैं यहां ड्रॉ मानता हूं. ओडिशा में बीजेपी इंप्रूव कर रही है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए को कम से कम 15 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
प्रशांत किशोर ने क्या किया था दावा?
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में दावा किया था केंद्र में मौजूद मोदी सरकार के खिलाफ न कोई खास असंतोष है और न ही मजबूत विकल्प. पीके ने कहा था, मोदी के नेतृत्व में NDA तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, बीजेपी इस बार 2019 की 303 सीटों के करीब या उससे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)