दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने कर ली बड़ी तैयारी, बनाया ऐसा प्लान, भर-भर के मिलेंगे महिलाओं के वोट!
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी 17 दिसंबर 2024 को कमल सखी मंच का विशेष आयोजन करने जा रही है, जिसमें बीजेपी महिला सांसद और सांसद की पत्नियां शिरकत करेंगी.
Kamal Sakhi Manch 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल अपनी चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. इस बार दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने के लिए बीजेपी महिलाओं पर अपना दांव लगाने जा रही है. बीजेपी महिला सांसदों और सांसद पत्नियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. भारत में लोकतंत्र और संसद के सशक्त संचालन में महिला सांसदों का योगदान अहम है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संसद के प्रत्येक सत्र में कमल सखी मंच का आयोजन किया जाता है.
कमल सखी मंच का मुख्य उद्देश्य महिला सांसदों और सांसद पत्नियों के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देना है, ताकि पारिवारिक रिश्तों को मजबूती मिल सके और "एक पार्टी, एक परिवार" की भावना को और भी सशक्त किया जा सके. इस मंच के माध्यम से पार्टी को एक परिवार के रूप में मानते हैं और प्रत्येक सदस्य का योगदान और दृष्टिकोण साझा करते हैं.
कमल सखी मंच का उद्देश्य
कमल सखी मंच का आयोजन हर सत्र में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के रूप में किया जाता है, जो महिला सांसदों को एक साथ लाने का काम करता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान होता है और साथ ही महिलाओं के बीच पारिवारिक संबंधों को विकसित किया जाता है. इसके अलावा, यह कार्यक्रम पार्टी के भीतर एकजुटता और सहयोग को बढ़ावा देता है, जिससे हम सभी के प्रयासों से पार्टी को मजबूत किया जा सकता है.
17 दिसंबर 2024 को होगा आयोजन
18वीं लोकसभा के इस द्वितीय कमल सखी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो महिला सांसदों और सांसद पत्नियों के लिए एक साथ आने का अवसर भी है .यह कार्यक्रम खासतौर पर कमल सखियों और महिला सांसदों के लिए आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम 17 दिसंबर 2024 को समय सायं 5:00 से 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है जो सुरभि और मनोज तिवारी के निवास स्थान पर होगा.
कार्यक्रम की रूपरेखा
शाम 4:30 - 5:00 बजे तक: रजिस्ट्रेशन
शाम 5:05 - 5:20 बजे तक स्वागत और कमल सखी मंच की जानकारी
शाम 5:20 - 7:00 बजे तक परिचय और विचार-विमर्श
इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला सांसद एक-दूसरे के विचारों और अनुभवों को साझा करेंगे और इस अद्वितीय अवसर का लाभ उठाते हुए सकारात्मक चर्चाओं में हिस्सा लेंगे. बीजेपी का कहना है कि यह एक विचार-विमर्श का अवसर होगा, बल्कि इसमें हम अपनी सामाजिक और राजनीतिक जिम्मेदारियों पर भी चर्चा करेंगे, जिससे भाजपा को एक मजबूत और सशक्त टीम के रूप में सामने लाया जा सके.