नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी द्वारा 'चौकीदार चोर है' कहे जाने को बीजेपी ने मुद्दा बनाने की रणनीति बना ली है. बीजेपी राहुल गांधी के इस बयान को 'चौकीदारों के अपमान' के तौर पर पेश करेगी और चौकीदारों के बीच अभियान चलाएगी. ये एलान दिल्ली बीजेपी के तेज तर्रार प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने किया है.


बग्गा ने ट्विटर पर लिखा है कि "राहुल जी का कहना चौकीदार चोर है यह देश के हर उस चौकीदार का अपमान है जो सारी रात जाग के हमारे घर की रक्षा करते है. हम 25 तारीख से हर रात, हर गली, हर मोहल्ले मे चौकीदार भाइयो से मिलेंगे और उन्हें राहुल जी की मानसिकता से अवगत कराएंगे. साथ में हर चौकीदार भाई को 1 मोदी टीशर्ट उपहार में देंगे"





आपको याद होगा कि ये वही बग्गा हैं जिन्होंने 2013 में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा नरेंद्र मोदी को 'चायवाला' कहने पर कांग्रेस अधिवेशन की जगह पर चाय बेचने पहुंच गए थे. साथ ही अय्यर के बयान को 'चाय वालों' के अपमान से जोड़ कर बाद में बाकायदा अभियान चलाया था. इसके अलावा पिछले कर्नाटक चुनाव के दौरान भी युवा कांग्रेस के ट्वीट में प्रधानमंत्री को चाय बेचने वाला कह कर तंज कसा गया तब भी बग्गा ने इसे काफी तूल दिया था और कांग्रेस को बैकफुट पर धकेल दिया था.


अब लोकसभा चुनाव से पहले बग्गा ने कांग्रेस को घेरने के लिए चौकीदारों को चुना है. बग्गा राजनीतिक संदेशों वाले टी-शर्ट बनाने के लिए भी मशहूर हैं. जाहिर है बग्गा के 'चौकीदार टी-शर्ट' को चर्चा में आने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. बग्गा ने ट्विटर पर इस टी-शर्ट का डिजाइन भी पोस्ट किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है 'देश का चौकीदार'. जानकारी के मुताबिक शुरुआती दौर में करीब दस हजार चौकीदार टी-शर्ट बांटने की योजना है.





गुरुवार को राजस्थान के डूंगरपुर की चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि "गली गली में शोर है, चौकीदार चोर है". दरअसल 2014 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाषणों में नरेंद्र मोदी ने खुद को 'देश के चौकीदार' के तौर पर पेश किया था.