नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल निगम चुनाव आयोजित किए जाएंगे. जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू होती हुई नजर आ रही हैं. वहीं निगम की पांच सीटों का उपचुनाव 28 फरवरी को है, जिसके नतीजे 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने इस चुनाव को 'सेमिफाइनल' का नाम देते हुए यह भी कह दिया है कि आम आदमी पार्टी की इन सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी.


वहीं दूसरी तरफ पिछले तीन बारी से लगातार निगमों पर अपनी सत्ता बांधे हुए दिल्ली बीजेपी चुनावी कार्यों में जुट गई है. प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने यह जानकारी दी कि बूथ प्रबंधन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता मंडल स्तर पर प्रवास करेंगे. यह कार्यक्रम दिल्ली के 280 मंडलों में आयोजित किया जाएगा.


प्रत्येक मंडल में बैठक होगी आयोजित


कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि प्रवास के दौरान प्रत्येक मंडल में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष, मंडल मोर्चा पदाधिकारी, चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्षों के साथ मंडल क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, पंच परमेश्वर और कार्यकारिणी सदस्य भी भाग लेंगे.


दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार का कहना है कि उनके मुताबिक 280 मंडल में जाने से प्रदेश अध्यक्ष बूथ समितियों के अध्यक्षों से लेकर, मंडल और जिले के पदाधिकारी, प्रदेश के रहने वाले उस मंडल में पदाधिकारी सबसे बातचीत होने के बाद हर मंडल पर बीजेपी को मजबूत करने में कामयाब होंगे. 'आप' सरकार के जरिए की गई कारगुजारियों से लेकर निगम के किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए इससे ज्यादा कुछ और महत्त्वपूर्ण नही हो सकता.


कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि प्रवास का कार्यक्रम सीआर पार्क मंडल में हवन से शुरू होगा. यह कार्यक्रम सनातन धर्म मंदिर ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में आयोजित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:
बीजेपी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी पर बोलीं रूपा गांगुली- अन्याय किया है तो गिरफ्तार होना चाहिए