कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का दावा, बीजेपी उपचुनाव में 15 में से 13 सीटें जीतेगी
कर्नाटर के मुख्यंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी उपचुनाव में 15 में से 13 सीटें जरूर जीतेगी. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 150 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में वापसी करेगी.
![कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का दावा, बीजेपी उपचुनाव में 15 में से 13 सीटें जीतेगी BJP will win 13 out of 15 seats in by-election claims Karnataka Chief Minister Yeddyurappa कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का दावा, बीजेपी उपचुनाव में 15 में से 13 सीटें जीतेगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/20071007/Yeddyurappa-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि राज्य में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 13 सीटें मिलेंगी. जबकि बची हुईं दो सीटें कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर को मिलेंगी. कर्नाटक में पांच दिसंबर को हुए 15 सीटों के लिए उपचुनाव के नतीजे 9 दिसंबर को आएंगे. राज्य में सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी को इनमें से कम से कम 6 सीटें जीतना जरूरी है.
येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा 15 में से कम से कम 13 सीटें जीतेगी. जबकि कांग्रेस और जद(एस) को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अगले साढ़े तीन साल में राज्य का समग्र विकास करेगी. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्षी कांग्रेस और जद(एस) सुचारू रूप से प्रशासन चलाने में उनकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 150 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में ही रहेगी.
कर्नाटक में 2018 से बनी सरकार के बाद से हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा देखा गया था. जहां राज्य ने दो दिन के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को भी देखा तो वहीं कुमार स्वामी को सीएम की कुर्सी गंवाते भी देखा. इन उपचुनाव के परिणामों से तय होगा कि कर्नाटक में चार महीने पुरानी बीजेपी सरकार टिकी रहेगी या गिर जाएगी. आपको बता दें कि इन 15 सीटों में से कम से कम सात सीटों पर जीत येदियुरप्पा सरकार के लिए बहुत जरूरी है. कर्नाटक में उपचुनाव अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरम यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे, हुनसूर सीटों पर हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली आग: इमारत का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, आरोपों के बीच बड़ा सवाल- 43 मौत का जिम्मेदार कौन?
दिल्ली अग्निकांड: मौत की आखिरी कॉल, 'भइया मैं अब नहीं बचूंगा, प्लीज मेरे बच्चों को संभाल लेना'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)