Jharkhand Assembly Election: इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल पूरी तरह तैयार हैं और हर गुजरते दिन के साथ अपनी जीत के दावों को मजबूती दे रहे हैं. इस कड़ी में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नियुक्त किए गए हिमंत बिस्व सरमा राज्य में बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे.


सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'यहां पर जिसका राज चल रहा है उसकी जगह बीजेपी की डबल इंजन की सरकार आएगी. हमें राज्य में बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है और उसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि हम यहां जीत जाएंगे.' इससे पहले कई मौकों पर उन्हें कांग्रेस और JMM पर निशाना साधते हुए देखा गया था. 


शिवराज ने समझाया था सीटों का गणित


रविवार (14 जुलाई, 2024) को केंद्रीय मंत्री और राज्य के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान झारखंड पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. संबोधन के दौरान जहां शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस-JMM पर जमकर बरसे तो वहीं ये भी बता दिया कि राज्य में बीजेपी की सरकार कैसे बन सकती है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस (Congress) और JMM झूठ बोलने की मशीनें हैं और वो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी झूठ फैलाने में जुटे हैं. अगर लोकसभा के नतीजों को विधानसभा में बदला जाए तो हम 81 सीटों में से 52 सीटों पर आ गए हैं.'


झारखंड को लेकर बीजेपी की प्लानिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों के तुरंत बाद पार्टी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया तो वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को सह प्रभारी बनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी 20 जुलाई को झारखंड पहुंचने की संभावना है 


PM मोदी से मिले CM सोरेन


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (15 जुलाई, 2024) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मीटिंग की तस्वीर सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की और इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया. हालांकि, इस मुलाकात के बाद ही राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकते हैं.