लेह: लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. बीजेपी ने 26 सीटों में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को 9 सीटें मिली है. दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. एलएएचडीसी के लिए 22 अक्टूबर को वोट डाले गए थे.


कुल 89,776 पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 65 प्रतिशत लोगों ने 26 चुनाव क्षेत्रों में 294 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में 94 प्रत्याशियों ने भाग लिया. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.


आम आदमी पार्टी ने भी पहली बार इस चुनाव में अपने 19 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा. नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया था.