दीव और दमन के स्थानीय चुनाव में बीजेपी की जीत, दादरा और नगर हवेली में जेडीयू को मिला बहुमत
बीजेपी दमन नगरपालिका में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही. वहीं, दमन जिला पंचायत में इसने जीत दर्ज की. दादरा और नगर हवेली में जेडीयू को मिली सफलता मिली है.
![दीव और दमन के स्थानीय चुनाव में बीजेपी की जीत, दादरा और नगर हवेली में जेडीयू को मिला बहुमत BJP wins local elections in Diu and Daman, JDU gets majority in Dadra and Nagar Haveli दीव और दमन के स्थानीय चुनाव में बीजेपी की जीत, दादरा और नगर हवेली में जेडीयू को मिला बहुमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/11210625/bjp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दमनः बीजेपी और जेडीयू ने केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली (डीएनएच) और दमन एवं दीव में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में अलग-अलग जीत दर्ज की है. दमन जिला पंचायत, दमन नगरपालिका और दीव जिला पंचायत, दादरा और नगर हवेली जिला पंचायत एवं इसकी सिलवासा नगरपालिका के लिए आठ नवंबर को चुनाव हुआ था.
निर्वाचन अधिकारियों की ओर घोषित नतीजों के मुताबिक, बीजेपी दमन नगरपालिका में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही. वहीं, दमन जिला पंचायत में इसने जीत दर्ज की. दमन जिला पंचायत पर 2015 से कांग्रेस और कुछ निर्दलीय सदस्यों के गठबंधन का शासन था.
दमन नगरपालिका के 15 वार्डों में से भाजपा ने 11, कांग्रेस ने एक और निर्दलीयों ने तीन वार्डों में जीत दर्ज की. दमन जिला पंचायत की 16 सीटों में से भाजपा ने नौ पर तो सात सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया.भाजपा दीव जिला पंचायत में आठ में से पांच सीटें जीतकर अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही. तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलीं.
दादरा और नगर हवेली में जेडीयू को मिली सफलता दादरा और नगर हवेली में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यू) (जेडीयू) के बीच था जिसे निर्दलीय सांसद मोहन डेल्कर का समर्थन हासिल था. डेल्कर के समर्थन से जेडीयू ने दादरा और नगर हवेली जिला पंचायत पर कब्जा कर लिया. इस पर 2015 से कांग्रेस का शासन था. जेडीयू ने 20 में से 17 सीटों पर कब्जा किया तो भाजपा को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं.
वहीं, भाजपा दादरा और नगर हवेली की सिलवासा नगरपालिका में 15 में से नौ सीटें जीतकर अपना शासन बचा पाने में कामयाब रही. जेडीयू ने दमन एवं दीव में उम्मीदवार खड़े नहीं किए थे.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: दिल्ली में पहली बार एक दिन में आए 8000 से अधिक नए मामले, 85 लोगों की हुई मौत
CM पद को लेकर सस्पेंस खत्म, पीएम मोदी बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के संकल्प को सिद्ध करेंगेट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)