नई दिल्ली: चुनावी माहौल के बीच बीजेपी के लिए अच्छी खबर ये है कि मध्य प्रदेश में तीन स्थानीय निकाय पर हुए चुनाव में उसे को जीत मिली है. हरदा, मांडव और अमरकंटक नगर परिषद अध्यक्ष पद पर बीजेपी की जीत हासिल हुई है.


हरदा नगरपालिका परिषद अधयक्ष पद पर बीजेपी के सुरेन्द्र जैन 27,558 मतों के साथ चुनाव जीते, कांग्रेस उम्मीदवार हरिमोहन शर्मा को 14868 वोट मिले. यहां पर पार्षद के 35 पदों में बीजेपी के 30, कांग्रेस के चार और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीता.


मांडव नगर परिषद् में अध्यक्ष पद पर बीजेपी की मालती जयराम 2970 वोटों से जीतीं, कांग्रेस की लक्षमी भावर को 2513 वोट मिले. यहाँ 11 पार्षद भी बीजेपी के जीते, कांग्रेस 4 स्थानों पर जीतीं.

अमरकंटक नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी की प्रभा पनारिया ने 2263 मतों से जीता. कांग्रेस की अंकेश्वरी को 1145 मत मिले. यहाँ 11 पार्षद भी बीजेपी के जीते, कांग्रेस के तीन और एक निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.