राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर मचा बवाल, बीजेपी महिला सांसदों ने EC से की शिकायत
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर बवाल मच गया है. अब बीजेपी की महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
![राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर मचा बवाल, बीजेपी महिला सांसदों ने EC से की शिकायत BJP women MP reaches EC to register complaint against Rahul gandhi राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर मचा बवाल, बीजेपी महिला सांसदों ने EC से की शिकायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/13221049/rahul-gandhi-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: झारखंड की रैली में राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी ने पहले संसद में इस मामले को उठाया और उसके बाद अब बीजेपी की महिला सांसदों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अगुवाई में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. बीजेपी सांसदों ने इसे भारतीय महिलाओं का अपमान करार दिया और निर्वाचन आयोग से कड़ी कार्यवाही की मांग की.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा देश की आक्रोशित महिलाओं की ओर से निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है. निर्वाचन आयोग को राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. दरअसल, राहुल गांधी झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान राहुल गांधी ने मंच से बयान दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया होगा लेकिन 'मेक इन इंडिया' तो नहीं हुआ, रेप इन इंडिया हो रहा है.
राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. बीजेपी की महिला सांसदों ने पहले लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इस मामले को मजबूती से उठाया जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. संसद में उठा विरोध बाहर भी जारी रहा. बीजेपी के सांसदों ने अपने-अपने तरीके से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के बयानों की जमकर भर्त्सना की है.
शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे बीजेपी की महिला सांसदों का एक डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिला. डेलिगेशन में बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद सरोज पांडे, लॉकेट चटर्जी, रति पाठक, साध्वी ज्योति निरंजन, सोनल मानसिंह, समेत बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें राहुल गांधी के बयान को लेकर शिकायत दी.
बाद में सरोज पांडे ने बताया कि बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के बयान पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है जबकि केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा देश के आक्रोशित परिवारों की ओर से बीजेपी की महिला सांसदों ने कड़ी कार्रवाई के लिए राहुल गांधी के खिलाफ इलेक्शन कमिशन में शिकायत दी है. कमीशन जरूर कार्रवाई करेगा. राहुल गांधी ऐसे बयानों के जरिए झारखंड में होने वाले चुनाव में फायदा उठाना चाहते हैं.
स्मृति ईरानी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि रेप को पोलिटिकल टूल की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया है. देश की जनता से पूंछना चाहती हूं. पूरा देश देख रहा है. क्या देश का हर बेटा, भाई रेपिस्ट है. मैं जनता से पूंछना चाहती हूं. क्या इस तरह का अपमान करना सही है. स्मृति ईरानी ने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को माफ नहीं करेगी. उन्हें बताना होगा कि उन्होंने देश के हर पुरुष पर सवाल क्यों खड़े किए.
यह भी पढ़ें-
PM मोदी की नेशनल गंगा काउंसिल पर बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश
CM नीतीश ने प्रशांत किशोर को बताया था पार्टी का भविष्य, अब दिखाया जा रहा बाहर का रास्ता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)