विधानसभा उपचुनाव: 11 राज्यों की 59 सीट में 40 पर केशरिया परचम लहराया, विरोधी दलों पर भारी पड़ी बीजेपी
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने तो शानदार प्रदर्शन किया ही, इसके अलावा बीजेपी ने 11 राज्यों में हुये उपचुनाव में भी शानदार प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली: मंगलवार का दिन चुनावी नतीजों के नाम रहा. बिहार विधानसभा चुनाव और 11 राज्यों में 59 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिये काउंटिंग हुई. इन नतीजों में बीजेपी विरोधी दलों पर एक बार हावी रही. भारतीय जनता पार्टी ने 11 राज्यों की 59 विधानसभा सीटों में 40 पर दमदार प्रदर्शन करते हुये जीत हासिल की. वहीं, बिहार में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं, यहां एनडीए सबसे बड़ा दल बना है.
11 राज्यों की विधानसभा सीट पर बीजेपी का प्रदर्शन इस तरह रहा.
यूपी समेत 11 राज्यों में हुये थे चुनाव आपको बता दें कि, देश के 11 राज्यों छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 3 नवंबर को कुल 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गये थे. इनमें छत्तीसगढ़-हरियाणा और तेलंगाना में एक-एक, झारखंड-कर्नाटक-नागालैंड और ओडिशा में दो-दो, मणिपुर में पांच, उत्तर प्रदेश में सात, गुजरात में आठ और मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर वोटिंग हुई थी.
40 सीटें बीजेपी की झोली में गौरतलब है कि, बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये 59 सीटों में से 40 पर जीत दर्ज की. पार्टी ने यूपी में छह, तेलंगाना में एक, कर्नाटक में दो, मणिपुर में चार, गुजरात में आठ और मध्य प्रदेश में 19 सीटों पर कब्जा किया. इस जीत से पार्टी ने एक बार फिर अपने विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुये बीजेपी के लिये राहत की भी खबर है.
19 सीटों पर क्या रहा हाल 59 में से 40 सीट पर जीत बीजेपी ने जीतीं, वहीं 19 सीटों पर अलग अलग दलों का कब्जा रहा. इनमें छत्तीसगढ़ और हरियाणा की एक-एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. झारखंड की दो सीटों में से एक सीट कांग्रेस के खाते में गई, जबकि दूसरी सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीती. नागालैंड की दो सीटों में से एक पर नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने कब्जा जमाया, जबकि दूसरी सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती. ओडिशा की दोनों सीटें बीजू जनता दल ने अपनी झोली में डाली हैं. मणिपुर की चार सीटें बीजेपी ने जीती, जबकि एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती. उत्तर प्रदेश की सात में से छह सीटें बीजेपी ने जीती, जबकि एक सीट एसपी के खाते में गई. मध्य प्रदेश की 28 सीट पर हुये उपचुनाव में से 19 सीट भाजपा ने जीतीं, बाकी नौ सीटों में से आठ कांग्रेस और एक बीएसपी के खाते में गई.