उपचुनावः हरियाणा की जींद सीट बीजेपी ने जीती, राजस्थान के रामगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराया
जींद सीट पर काउंटिंग के दौरान खूब बवाल हुआ. कथित तौर पर जेजेपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
नई दिल्लीः हरियाणा के जींद और राजस्थान के रामगढ़ में हुए उपचुनावों का नतीजा आ गया है. हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल मिड्ढा ने जींद विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है. कृष्ण लाल मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला को 12935 वोटों से हराया. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया था. वह तीसरे नंबर पर रहे. बीजेपी ने यह सीट मुख्य विपक्षी दल इनेलो से छीनी है.
जींद के उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि मिड्ढा ने यह चुनाव 12,935 मतों के अंतर से जीता है. इनेलो विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन से यह सीट खाली हुई थी.
जींद सीट पर काउंटिंग के दौरान खूब बवाल हुआ. कथित तौर पर जेजेपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जींद चुनाव में बागी बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी द्वारा शुरू की गई लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एलएसपी) ने भी प्रभावशाली शुरुआत की. पार्टी ने विनोद आश्री को उम्मीदवार बनाया था. विनोद चौथे स्थान पर रहे.
पिछले दो चुनावों में इस सीट पर विजेता रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) पांचवें स्थान पर रही. इनेलो ने उमेद सिंह को उम्मीदवार के रूप में उतारा था. उपचुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को हुआ था जिसमें 1.72 लाख मतदाताओं में से लगभग 76 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
राजस्थान की रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीती, 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस की सेंचुरी रामगढ़ उपचुनाव में जीत के साथ ही राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 100 विधायक हो गए हैं. रामगढ़ सीट के लिए उपचुनाव सोमवार को हुआ था. आज हुई वोटों की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी शफिया जुबैर को कुल 83,311 मत मिले हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वदी बीजेपी के सुखवंत सिंह को 12,228 मतों से हराया है. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के सुखवंत सिंह को 71,083 मत मिले. वहीं बीएसपी उम्मीदवार जगत सिंह 24,856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
निर्वाचन विभाग के मुताबिक जुबैर को 44.77 फीसदी मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 38.20 फीसदी मत मिले. चुनाव में उतरे 20 उम्मीदवारों में से पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के बेटे और बीएसपी उम्मीदवार जगत सिंह सहित 18 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है, ‘‘आज मुझे बहुत खुशी है कि रामगढ़ की जनता ने सही फैसला किया है, सोच-समझकर किया है. मैं रामगढ़ के मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ, आभार प्रकट करता हूँ. मुझे बेहद प्रसन्नता है कि उन्होंने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है. यह फैसला ऐसे वक़्त किया है जब एक मैसेज देने की आवश्यकता थी.’’
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि यह कांग्रेस में लोगों के विश्वास की जीत है. पायलट ने कहा कि राजस्थान की जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस पर विश्वास जताया है. सरकार की गठन के बाद यह पहला चुनाव था. परिणाम से स्पष्ट है कि बीजेपी ने अपना जनाधार खो दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनावों में समुदायों, धर्मों और मतों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की लेकिन वह विफल रही. उन्होंने कहा कि पार्टी को जीत दिलाकर विश्वास जताने के लिए वह रामगढ़ की जनता को धन्यवाद देते हैं.
जीतने वाली कांग्रेस विधायक शफिया जुबैर ने क्या कहा नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक शफिया जुबैर ने कहा कि उन्होंने विकास और सांप्रदायिक सौहार्द के एजेंडे पर वोट मांगा था और इसी कारण उन्हें जीत मिली. अलवर की पूर्व जिला प्रमुख 51 वर्षीय शफिया ने कहा कि यह चुनाव विकास पर आधारित था. लोग विकास चाहते हैं और वह जानते हैं कि कांग्रेस को वोट देकर ही क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है.
रामगढ़ का मतदान सात दिसंबर को राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था. रामगढ़ सीट पर बीएसपी प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था. रामगढ़ सीट जीतने के बाद राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पस अब 100 सीटें हैं. जबकि बीजेपी के 73, बीएसपी के छह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, माकपा के दो, बीटीपी के दो और 13 निर्दलीय विधायक हैं.
जींद उपचुनाव: बीजेपी 12 हजार से अधिक वोटों से जीती, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर
उप-चुनाव: कांग्रेस के शतक के साथ ही CM अशोक गहलोत बोले, अब मिशन 25 की तरफ बढ़ेंगे