BJP Worker Death: कोलकाता में बीजीपी कार्यकर्ता की लाश मिलने से तनाव का माहौल पैदा हो गया है. घटना काशीपुर इलाके की है जहां बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया का शव फंदे से लटका मिला है. घटना के सामने आने के बाद बीजेपी ने मामले पर दुख जताते हुए हत्या का आरोप टीएमसी पर लगा दिया है. वहीं, कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.


कोलकाता के बीजेपी अध्यक्ष कल्याण चौबे ने पुष्टी करते हुए कहा कि, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष, सक्रिय कार्यकर्ता अर्जुल चौरसिया की बॉडी फंदे से लटकी मिली है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीती रात हमले उनके नेतृत्व में 200 बाइक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी और वो बहुत कुशल थे. वहीं, अब उन्हें घोष बागान रेल यार्ड में मृत पाया गया है. 


अमित शाह कोलकाता दौरे पर  


बता दें, आज गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के दौरे पर जाने वाले थे जिनका स्वागत कार्यकर्म घटना के बाद रद्द कर दिया गया है. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में आग्रोश, गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. इलाके में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने दिख रहे हैं. 


यह भी पढ़ें.


Heatwave Management: देश में बढ़ रहे पारे से पीएम मोदी चिंतित! मानसून की तैयारियों को लेकर भी की मीटिंग


Jammu And Kashmir: आंतकियों के हाथ लगी स्टील बुलेट और थर्मल इमेजिंग डिवाइस, सेना ने निपटने के लिए की है ये तैयारी