West Bengal: BJP कार्यकर्ता की मौत पर CM ममता पर हमलावर हुई पार्टी, कहा- TMC के गुंडों से क्यों नहीं दी सुरक्षा?
BJP Worker Death: कोलकाता में बीजीपी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया का शव फंदे से लटका मिला है.
BJP Worker Death: कोलकाता में बीजीपी कार्यकर्ता की लाश मिलने से तनाव का माहौल पैदा हो गया है. घटना काशीपुर इलाके की है जहां बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया का शव फंदे से लटका मिला है. इस घटना पर अब बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान सामने आयी है.
बीजेपी प्रवक्ता ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जैसा सभी न्यूज चैनल दिखा रहे है पश्चिम बंगाल में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता कि हत्या की जाती है फंदे से लटका शव मिलता है उसका कसूर सिर्फ इतना है वो विपक्ष का कार्यकर्ता है.
ममता जी वहां की गृह मंत्री है और वो लोगों के लिए आदर भाव नहीं रखती है. अगर विपक्ष के है तो सजाए मौत मिलती है. अर्जुन चौरसिया को चुनाव के बाद धमकी आ रही थी, टीएमसी के गुंडे दे थे क्यों नहीं सुरक्षा दी गई.' भाटिया आगे कहते हैं कि ये जो आप भय और अराजकता का माहौल पैदा कर रही है इसका अंत बीजेपी करेगी. हम उसके परिवार के साथ है, ममता गुरुर में है तो जनता सत्ता देती तो उतार भी देती है.
टीएमसी का विरोध किया तो तुम्हारे हिस्से में सजाए मौत
ये संयोग नहीं प्रयोग है, गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर थे. अर्जुन की जिम्मेदारी थी बाइक रैली की, तो प्रयोग ये किया जाता है संदेश दे रहे है की टीएमसी का विरोध किया तो तुम्हारे हिस्से में सजाए मौत आती है. सबसे ज्यादा दुख की बात है की पुलिस टीएमसी के प्रकोष्ठ की तरह काम करती है. कब तक चलेगा ये.
उन्होंने सीएम पर वार करते हुए कहा कि ममता जी आप सीएम है गृह मंत्री है आप चुपी कब तोड़ेंगी. भले वो विपक्ष का था उसको सुरक्षा क्यों नहीं दी.
परिवार को इंसाफ मिले
भाटिया ने मृतक के परिवार को इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि 21 मार्च के बाद इतिहास गवाह है 181 राजनीतिक हिंसा की घटना हुई, कोर्ट ने फटकारा लगाई, सीबीआई जांच हो रही है जिसमे ज्यादातर हत्या और बलात्कार के मामले थे.